Sunday, September 27, 2020

ड्रग्‍स केस: क्‍या सारा अली खान से नाराज हैं प‍िता सैफ अली खान?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच बॉलिवु़ड में ड्रग्स नेक्सस तक पहुंच चुकी है और इसके लपेटे में सारा अली खान भी आ चुकी हैं। इस केस में सारा से ड्रग्स और सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप तक की बातें एनसीबी ने उनसे जानने की कोशिश की है। ऐसा लग रहा है कि इस मामले में सारा के पिता सैफ उन्हें किसी भी तरह की मदद करने के मूड में नहीं हैं।

Is Saif Ali Khan refusing to help out Sara in drug case: रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स केस में फंसीं सारा अली खान की मदद से उनके पापा सैफ अली खान ने इनकार किया है और वह करीना व तैमूर को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं।


ड्रग्‍स केस: क्‍या सारा अली खान से नाराज हैं प‍िता सैफ अली खान?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच बॉलिवु़ड में ड्रग्स नेक्सस तक पहुंच चुकी है और इसके लपेटे में सारा अली खान भी आ चुकी हैं। इस केस में सारा से ड्रग्स और सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप तक की बातें एनसीबी ने उनसे जानने की कोशिश की है। ऐसा लग रहा है कि इस मामले में सारा के पिता सैफ उन्हें किसी भी तरह की मदद करने के मूड में नहीं हैं।



ड्रग केस में अपनी बेटी की कोई मदद नहीं करना चाहते सैफ?
ड्रग केस में अपनी बेटी की कोई मदद नहीं करना चाहते सैफ?

खबर है कि सारा इस वक्त अपने चारों ओर मौजूद इस उलझन को लेकर अपने पिता सैफ पर बिल्कुल डिपेंड नहीं हैं कि वह उन्हें इससे बाहर निकलने में उनकी मदद करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि 25 साल की सारा के पिता सैफ अली खान ड्रग केस में अपनी बेटी की कोई मदद नहीं करना चाहते ।



सैफ ने अमृता सिंह को भी जबरदस्त डांट लगाई है
सैफ ने अमृता सिंह को भी जबरदस्त डांट लगाई है

इतना ही नहीं खबर तो यहां तक है कि सैफ ने अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह को भी जबरदस्त डांट लगाई है, जो बेटी के करियर से जुड़े लगभग सभी फैसले खुद ही लेती हैं। खबर है कि सैफ वाइफ करीना व तैमूर के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं।



'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान ड्रग्स लेने की खबर को बताया गलत
'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान ड्रग्स लेने की खबर को बताया गलत

बता दें कि ड्रग्स केस में पिछले दिनों सारा अली खान को एनसीबी ने अन्य ऐक्ट्रेसेस के साथ समन किया था और तकरीबन 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी।इस दौरान सारा ने ड्रग्स लेने की बात से साफ मना कर दिया और सिर्फ सिगरेट पीने की बात को कुबूल किया। सारा ने यह भी कहा कि पार्टीज में ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे। सारा ने रिया चक्रवर्ती के उस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान ड्रग्स का हाई डोज लिया था।



सारा अली खान का बयान लिखित रूप में दर्ज किया
सारा अली खान का बयान लिखित रूप में दर्ज किया

रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान कहा था कि सारा ने सुशांत के साथ फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स का हाई डोज लिया था। आईलैंड वाली पार्टी में बोटमैन ने भी सारा अली खान और सुशांत के द्वारा गांजा सेवन की बात कही थी। एनसीबी ने सारा अली खान का बयान लिखित रूप में दर्ज किया।



सारा ने एनसीबी को सुशांत से ब्रेकअप की वजह भी बताई
सारा ने एनसीबी को सुशांत से ब्रेकअप की वजह भी बताई

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सारा अली खान ने एनसीबी के सामने स्वीकार किया कि वह उन्हें डेट कर रही थीं और यह भी बताया कि दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था। सारा ने एनसीबी को सुशांत से ब्रेकअप की वजह भी बताई। सारा ने बताया कि सुशांत अपने इस रिलेशनशिप में लॉयल नहीं थे। इतना ही नहीं वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि सारा ने कहा- सुशांत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी पज़ेसिव रहा करते थे और चाहते थे कि वह (सारा) अपने फिल्ममेकर को कन्विंस करें कि उनकी अगली फिल्म में उन्हें (सुशांत) को ही साइन करे।



पिता और बेटी, दोनों ने किया है सुशांत के साथ काम
पिता और बेटी, दोनों ने किया है सुशांत के साथ काम

बता दें कि सारा अली खान और सैफ दोनों ने सुशांत के साथ फिल्मों में काम किया है। जहां सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आई थीं वहीं सैफ अली खान उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आए थे। सुशांत की खूबियां से सैफ अली खान भी काफी इम्प्रेस थे।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3i74Ibq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment