सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल की जांच के लिए NCB ऐक्टिव है। ड्रग लिंक में कई बड़े स्टार्स फंसते नजर आ रहे हैं। शनिवार (26 सितंबर) को , सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की गई। दीपिका NCB के कोलावा ऑफिस में सुबह 10 बजे पहुंच गई थीं और 3.30 के बाद निकलीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दीपिका 3 बार रोईं। 3 बार रोईं दीपिका, नहीं पिघले अधिकारी दीपिका पादुकोण से NCB के 5 अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दीपिका 3 बार रोईं। इस पर अधिकारियों ने उनसे 'इमोशनल कार्ड' न खेलने को कहा। दीपिका ने ये कुबूल किया कि जांच एजेंसी को जो चैट्स मिली है यह उन्हीं की है। इसमें वह अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स के बारे में बात कर रही थीं। हालांकि उन्होंने ड्रग्स लेने से इनकार किया। अधिकारियों ने लिया दीपिका का फोन इस बीच दीपिका पादुकोण का फोन भी अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक एनसीबी सोर्स ने बताया, दीपिका, करिश्मा, रकुल और सिमोन खंबाटा के फोन एनसीबी ने इंडियन इविडेंस ऐक्ट के तहत जब्त कर लिए हैं। भीड़ से बचने के लिए होटल में रुकी थीं दीपिका दीपिका शुक्रवार रात को गोवा से मुंबई लौटी हैं। उनके साथ उनके पति रणवीर सिंह भी थे। वह वहां शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। दीपिका गोवा से लौटकर एनसीबी ऑफिस के पास एक होटल में ठहरी थीं। उन्होंने यह फैसला मीडिया की भीड़भाड़ से बचने और एनसीबी तक टाइम से पहुंचने के लिए किया था। सारा और श्रद्धा ने भी किया ड्रग लेने से इनकार दीपिका के अलावा इस केस में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई। सारा और श्रद्धा दोनों ने ड्रग्स लेने से इनकार किया। श्रद्धा ने बताया कि वह सुशांत के साथ पार्टी करती थीं। वहीं ये भी कहा कि पार्टी में ड्रग्स नहीं बल्कि ड्रिंक्स सर्व होते थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cGvfuX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment