Saturday, September 26, 2020

रिया चक्रवर्ती के वकील बोले- नया मेडिकल बोर्ड बने, बिहार इलेक्शन के कारण एजेंसी पर दबाव

के वकील ने की फैमिली के वकील के हालिया बयान की सख्त आलोचना की है जिसमें उन्होंने दावा किया था सुशांत की मौत गला घोंटने के कारण हुई थी। विकास सिंह ने दावा किया है कि उन्हें एम्स के टीम के एक डॉक्टर ने बताया है कि तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं थी बल्कि गला घोंटने के कारण हुई। नया मेडिकल बोर्ड बनाए जाने की मांगरिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने विकास सिंह के दावे की आलोचना करते हुए नए मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत केस में डॉक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में बनाई गई टीम के एक डॉक्टर का एक फोटो के आधार पर 200 प्रतिशत पर निष्कर्ष पर पहुंच जाना बेहद खतरनाक चलन है। जांच को निष्पक्ष और आरोपों से मुक्त रखने के लिए सीबीआई को नए मेडिकल बोर्ड का गठन करना चाहिए।' बिहार इलेक्शन से जोड़ी सुशांत मामले की जांचरिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सुशांत के केस की जांच पर बिहार इलेक्शन से प्रभावित होने की भी बात कही। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, 'जाहिर सी बात है कि बिहार के चुनावों को देखते हुए एजेंसियों के ऊपर जांच में पहले से सोचे हुए रिजल्ट पर पहुंचने का दबाव बनाया जा रहा है। हाल में हमने डीजीपी पांडे का वीआरएस देखा। ऐसी चीजें दोबारा नहीं होनी चाहिए।' विकास सिंह ने जताई थी नाखुशीइससे पहले वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के परिवार को लगता है जांच एक अलग दिशा में जा रही है। पूरा ध्यान ड्रग्स मामले की ओर लगाया जा रहा है। एम्स के डॉक्टर ने मुझे बताया कि सुशांत की मौत गला दबाने से हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि आज हम असहाय हैं क्योंकि हम नहीं जानते हैं कि मामला किस दिशा में जा रहा है। सीबीआई को आज तक जो कुछ मिला है उस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। जिस स्पीड से केस चल रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/306bKH6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment