Tuesday, September 29, 2020

वीडियो: अक्षय के लिए बोलीं ट्विंकल- इन्हें केवल मेरा दिमाग फ्राई करना और खून उबालना आता है

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में दोनों बच्चों के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं और इसी दौरान उनके बीच नोकझोंक जमकर वायरल हो रही है। दरअसल इस सवाल जवाब के दौरान एक बच्ची सवाल करती है- मुझे कुक करना और खेलना काफी पसंद है, आपके घर में बेस्ट कुक कौन है? यह सवाल सुनते ही ट्विंकल खन्ना अपना चेहरे एक बुक से ढक लेती हैं। इसपर अक्षय झट से कहते हैं कि घर में सबसे अच्छे कुक वह खुद हैं, जिसे सुनकर ट्विंकल फौरन जवाब देती हैं- यह बहुत अच्छे कुक हैं, इन्हें पता है कि मेरा दिमाग कैसे फ्राई करना है, कैसे मेरा खूब को उबालना है। इसके बाद ट्विंकल कहती हैं कि उनकी फैमिली में बेस्ट शेफ उनका बेटा आरव है। ट्विंकल ने कहा- आरव राजमा से लेकर पिज़्जा तक कुछ भी बना सकता है, जिसपर अक्षय कहते हैं कि वह घर के सेकंड बेस्ट कुक हैं और ट्विंकल खाना नहीं बना सकती हैं। एक बच्चा अक्षय से पूछता है कि उनका फेवरेट सुपरहीरो कौन है? जिसपर अक्षय जवाब देते हैं- टार्जन, क्योंकि अपने बचपन से मैंने इसे ही देखा है। हालांकि, ट्विंकल उन्हें बीच में टोकते हुए कहती हैं कि बेहकर होगा कि हमारे बच्चे फिक्शनल स्टोरीज़ की हीरो की जगह रियल हीरोज़ को अपना रोल मॉडल समझें। एक बच्चे ने अपने मां के डराने वाला किस्सा सुनाया तो इसपर ट्विंकल ने बताया कि वह भी ऐसा करती थीं। जब उनका बेटा आरव छोटा था तब वह आरव से कहा करती थीं कि अगर उसने खाना नहीं खाया तो मटन लेडी आएगी और उसकी उंगली काटकर ले जाएगी और फिर वह उसे फ्राई करके जुहू मार्केट में बेचेगी। ट्विंकल ने बताया कि ये बातें सुनकर आरव काफी वक्त पर फ्रेंच फ्राइज नहीं खाते थे। इसपर अक्षय कुमार ने कहा कि यह गलत बात है और ऐसे आपको अपने बच्चों को डराना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान का शुक्र है कि मेरी बेटी नितारा काफी समझदार है और वह अपनी मां की ऐसी बातों को नहीं सुनती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कहा भी है कि वह मटल लेडी के किस्से से डराने के लिए खुद को अपराधी महसूस करती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jmizMw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment