Tuesday, September 29, 2020

UNDP ने सोनू सूद को दिया स्पेशल अवॉर्ड, एंजेलिना जोली और डिकेप्रियो जैसे स्टार्स की लिस्ट में हुए शामिल

कोरोना के दौरान मजदूरों के मसीहा कहलाए सोनू सूद को प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्युमनटैरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम द्वारा मिले इस सम्मान को पाकर सोनू समाज के लिए ऐसा ही काम कर इस तरह का सम्मान पाने वाले डेविड बैकहम, एंजेलिना जोली, लियोनार्डो डिकैप्रियो, प्रियंका चोपड़ा जैसे सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान केवल देश के अंदर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फंसे लाखों भारतीयों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था। बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में वह काम किया है, जिसे चाहकर भी कई लोग नहीं कर पाते। कोरोना के दैरान लॉकडाउन में सोनू सूद गरीब और मजबूर लोगों की मदद के लिए सामने आए और अपने घर से मीलों दूर फंसे लोगों को बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए अपने-अपने जगहों पर पहुंचाया, जिसके लिए चारों ओर उनकी जमकर तारीफें हुईं। इन सबके अलावा Covid-19 के दौरान उन्होंने फ्री एजुकेशन और मेडिकल फेसिलिटी के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगार का भी इंतजाम किया। यह सम्मान उन्हें सोमवार शाम को दिया गया है। सोनू ने खुद को मिले इस सम्मान पर खुशी जताई हुए कहा, 'यह एक खास सम्मान है। यूएन की तरफ से यह सम्मान मिलना काफी खास है। बिना किसी उम्मीद के अपने देश के लोगों के लिए मुझसे जितना थोड़ा बन पाया, वो मैंने करने की नम्र कोशिश की है। हालांकि अवॉर्ड मिलना और आपके काम को सम्मान मिलना एक सुखद एहसास है।' सोनू सूद ने आगे कहा, 'मैं यूनाइटेड नेशन्स डेवलेपमेंट प्रोग्राम और उनके कार्यक्रमों को पूरी तरह से सपॉर्ट करता हूं। धरती और लोगों को यूएन द्वारा 2030 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों से काफी फायदा होगा।' बता दें कि सोन सूद अब एंजेलिना जोली, लियोनार्डो डिकैप्रियो, लियाम नीसन, डेविड बैकहम, एमा वाटसन, , निकोल किडमैन, केट ब्लेंकेट, एंटोनियो बैंडेरास और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिन्हें यूएन की अलग-अलग बॉडीज ने ऐसे ही अवॉर्ड से सम्मानित किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30hjwy8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment