Wednesday, September 30, 2020

महेन्द्र सिंह धोनी और साक्षी ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं वेब सीरीज़, बताया-कैसी है इसकी कहानी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी फिलहाल ओटीटी प्लैटफॉर्म को लेकर खबरों में छाए हैं। जी हां, खबर है कि धोनी और साक्षी मिलकर बहुत जल्द एक ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज लेकर हाजिर हो रहे हैं। बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 में डॉक्युमेंट्री 'Roar Of The Lion' के साथ 'धोनी एंटरटेनमेंट' नाम की प्रॉडक्शन कंपनी बनाई थी। अब यही प्रॉडक्शन कंपनी अपनी वेब सीरीज की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज एक नए लेखक की उस किताब की अडॉप्शन होगी, जो अब तक रिलीज़ नहीं हुई है। आईएएनएस से हुई बातचीत में अपने प्रॉडक्शन हाउस की इस वेब सीरीज़ को लेकर साक्षी ने कई बातें बताई। साक्षी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम बढ़ाने के धोनी के फैसले पर आईएएनएस से बातचीत की। साक्षी ने कहा, 'मैंने क्रिएटिव ऐक्शन को लेकर अपने विचार और सोच की तरफ काफी ध्यान दिया है।' उन्होंने कहा कि जब हम 'रोर ऑफ द लॉयन' बना रहे थे, तभी हमें लगा था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने का यह सही मौका है। साक्षी ने बताया कि यह पौराणिक साइंस फिक्शन पर बेस्ट स्टोरी है, जिसमें एक रहस्यमय अघोड़ी की कहानी होगी। बता दें कि इस प्रॉडक्शन हाउस का ज्यादातर काम साक्षी खुद देखती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस कंपनी से जुड़ा किसी भी तरह का फैसला माही और वह साथ में मिलकर करती हैं, जिसमें टीम से भी सलाह लिया जाता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30mPYPk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment