Saturday, September 26, 2020

ड्रग चैट केस: श्रद्धा कपूर से ये सवाल पूछ सकती है NCB टीम

बॉलिवुड केस में के कई सनसनीखेज खुलासों के बाद अन्य सिलेब्रिटीज के नाम सामने आए। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रकुलप्रीत सिंह से एक दिन पहले ही पूछताछ की थी। शनिवार को टीम ने पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, और सारा अली खान को बुलाया है। दीपिका पादुकोण से पूछताछ शुरू हो चुकी है जबकि श्रद्धा कपूर भी एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं। ड्रग चैट केस में एनसीबी की टीम श्रद्धा कपूर से कुछ खास सवालों पर पूछताछ करेगी। श्रद्धा कपूर से पूछे जा सकते हैं ये सवाल: गौरतलब है कि जया साहा से पूछताछ में श्रद्धा कपूर के साथ चैट सामने आई थी ऐसे में सबसे पहले श्रद्धा से उनके मोबाइल फोन के बारे में ही सवाल पूछे जाएंगे। एनसीबी की टीम यह भी पूछेगी कि श्रद्धा कपूर कितने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती है। जया साहा ने अपने कुबूलनामे में कहा है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर को सीबीडी ऑयल भेजा था। ऐसे में एनसीबी की टीम उनसे इस बारे में पूछताछ करेगी। श्रद्धा कपूर से यह भी पूछा जा सकता है कि आखिर वह कितने समय से सीबीडी ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छिछोरे' के रिलीज होने के बाद के फार्म हाउस पर पार्टी हुई थी। बताया जाता है कि इस पार्टी में भी ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। पार्टी में श्रद्धा कपूर भी मौजूद थीं, ऐसे में उनसे इस पार्टी के बारे में भी सवाल पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा श्रद्धा कपूर से सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स लिये जाने के बारे में भी सवाल पूछे जा सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/368b8EJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment