Tuesday, September 29, 2020

कंगना के बाद अब पायल घोष को भी चाहिए 'Y' कैटिगरी की सुरक्षा, गवर्नर से मिलने पहुंचीं

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर रेप के आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस पायल घोष महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंची हैं, जहां वह अपनी जान के खतरे को देखते हुए अपने लिए Y कैटिगरी की सिक्यॉरिटी की मांग करने वाली हैं। यहां बता दें कि हाल ही में मुंबई में मिल रही तमाम धमकियों के बाद कंगना रनौत को भी गृह मंत्रालय की तरफ से Y कैटिगरी की सुरक्षा दी गई थी। सोमवार को अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पायल घोष और आरपीआई नेता रामदास ने सोमवार को एक जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस रखा था।अनुराग पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट और रेप के आरोप लगाने वाली पायल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जान को खतरे की बात कही। इस दौरान पायल ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की बात भी कही। ऐसी होती है Y कैटिगरी की सुरक्षा बताना चाहेंगे कि Y कैटिगरी की सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं, जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं, जिनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंचीं ऐक्ट्रेस पायल घोष महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंच चुकी हैं और कहा जा रहा है कि वह यहां अपने लिए वह Y-category सिक्यॉरिटी की मांग करेंगी। इस मुलाकात में अनुराग कश्यप के खिलाफ दायर मीटू मामले में पायल घोष अपने अगले कदम पर भी उनसे चर्चा करेंगी। पायल घोष के वकील नितिन ने ट्वीट करते हुए बताया था कि पायल घोष अपने वकील नितिन सतपुते के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात करेंगी और उन्हें Y सिक्यॉरिटी की मांग करते हुए आवेदन पत्र देंगी, क्योंकि दोनों की जान खतरे में है। बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और काफी बुरा बर्ताव किया। पीएमओ और नरेंद्र मोदी जी, इस पर ऐक्शन लें और इस क्रिएटिव शख्स के पीछे छिपा शैतान देश को दिखाए। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में हैं। प्लीज मेरी मदद कीजिए।' अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस पायल घोष ने रविवार को कहा कि अगर कश्यप के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह भूख हड़ताल करेंगी। वर्सोवा पुलिस थाने के बाहर घोष ने मीडिया से कहा कि अनुराग कश्यप 'प्रभावशाली व्यक्ति' हैं इसलिए मुंबई पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बावजूद अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। घोष और उनके वकील नितिन सतपुते रविवार को जांच में तेजी लाए जाने की मांग करने के लिए थाने पहुंचे थे। घोष ने छह दिन पहले कश्यप के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। इस आरोप में कहा गया है कि कश्यप ने वर्ष 2013 में वर्सोवा के यारी रोड के एक स्थान पर घोष के साथ रेप किया था। हालांकि, कश्यप ने आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए इन्हें खारिज किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ieTO3j
via IFTTT

No comments:

Post a Comment