Sunday, October 31, 2021

Video: कपड़े बदल रही थीं मीरा राजपूत, शाहिद कपूर की इस हरकत से हुईं नाराज

शाहिद कपूर (Shahid kapoor) ने वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना टॉप पहनने की कोशिश करती दिख रही हैं। हालांकि चुपके से बनाए गए इस वीडियो पर मीरा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और अपने हसबैंड को आगे के लिए सचेत भी किया है। वीडियो में शाहिद और मीरा के चारों ओर पेड़ ही पेड़ नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें मीरा ग्रीन कलर के कुर्ते को पहनने की कोशिश करती दिख रही हैं। शाहिद इस दौरान चुपके से मीरा राजपूत का वीडियो बना रहे हैं और कैमरे पर नजर पड़ते ही मारी चौक जाती हैं। अब यही वीडियो शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया है। शाहिद ने इस पोस्ट करते हुए मीरा राजपूत को लेजंड बताया है। हालाकि, मीरा की नाराजगी इस वीडियो पर साफ झलक रही है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है, 'क्या बकवास है। अब ठहरो और देखते जाओ।' यकीनन शाहिद के इस वीडियो का मीरा के पास कुछ अच्छा जवाब होगा। अब देखते हैं कि मीरा उन्हें किस तरह से जवाब देती हैं। बता दें कि शाहिद और मीरा हाल ही में अपने बच्चों के साथ मालदीव ट्रिप पर गए थे। पिछले वीक दोनों इस शानदार वकेसन से लौट भी आए हैं। शाहिद और मीरा ने इस वकेशन की कई खूबसूरत झलकियां पहले भी शेयर की हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GAf54X
via IFTTT

No comments:

Post a Comment