आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ इस वक्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant ) भी आर्थर रोड जेल में बंद हैं। अरबाज और आर्यन उन 8 लोगों में शामिल हैं जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो की टीम ने रेव पार्टी के आरोप में क्रूज़ पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। अब पिता असलम मर्चेंट ने कहा है कि उनके बेटे अरबाज मर्चेंट आर्यन खान को लेकर काफी चिंतित और कन्सर्न हैं। एक अखबार से बातचीत में अरबाज मर्चेंट के पिता असलम ने इस बारे में काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि ट्रायल के बाद जब वह निकल रहे थे तब उनके बेटे अरबाज ने उनसे कहा, 'डैड, मैं आर्यन को अकेले जेल में नहीं छोड़ सकता। आर्यन को जेल में कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। हम साथ में यहां आए थे यहां से बाहर भी एकसाथ ही निकलेंगे।' असलम ने कहा कि अरबाज की ये बातें उनके दिल को छू गईं कि उसके लिए दोस्ती सबसे ऊपर है। इससे पहले भी असलम ने कहा था कि जमानत मिलने में हो रही देरी की वजह से अरबाज और आर्यन काफी परेशान हो गए थे। जहां एनसीबी को आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला, वे वॉट्सऐप चैट्स को आधार बनाकर यह दावा कर रहे हैं कि आर्यन ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे काम में शामिल हैं। असलम ने इससे पहले अरबाज से हुई मुलाकात को लेकर ईटाम्स से बातचीत में कहा था, 'जैसे ही मैं अरबाज से मिला उसने कहा- देखो मैं कहां पहुंच गया हूं? उसने मुझे बताया कि वह जनरक बैरक में हैं और छह-सात कैदियों के साथ रखा गया है। मुझे नहीं पता कि वह कैसे कैदी हैं और बाद में ये भी बताया है कि उसे एंजायटी अटैक आ रहा है और वे बिल्कुल भी नहीं सो पा रहा है।' असलम मर्चेंट ने ये भी कहा था, 'मेरा बेटा बिल्कुल अकेला है, शायद इसलिए उसे ये एंजायटी अटैक आ रहे हैं। उन लोगों ने दो दोस्तों को अलग कर दिया है। आर्यन को अलग बैरक में रखा गया है। वहीं, अलग बैरक में रखा गया है। उन्हें कैदियों की तरह खाना मिल रहा है। जब भी वह मुझे कोर्ट में मिलता है। सबसे पहले वह केस के बारे में ही पूछता है।' बता दें कि जेल के अंदर जिस तरह से आर्यन खान इस वक्त रह रहे हैं, उसे लेकर बताया जा चुका है कि वहां के स्टाफ भी उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हाल ही में उनकी मां गौरी खान का बर्थडे था और पैरंट्स की ऐनिवर्सरी और इस मौके पर वह उनसे दूर थे। आर्यन खान के कहने पर जेल अधिकारियों ने उन्हें वीडियो कॉल पर बात कराया ताकि वह अपने पैरंट्स को इस मौके पर विश कर सकें। आज बुधवार को हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत पर सुनवाई है और यदि आज भी उन्हें बेल नहीं मिलता है तो हो सकता है कि वह अपने पिता के बर्थडे (2 नवंबर) को भी परिवार से दूर रहें। असलम मर्चेंट एक बिजनसमैन होने के साथ-साथ पेशे से वकील भी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pEgKAf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment