Friday, October 29, 2021

ड्रग्स केस में आर्यन खान की बेल पर बोले पीयूष मिश्रा- जो किया है वो भुगतेंगे, बच्चों को संभालें

क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan bail) की जमानत पर जहां 'मन्नत' में जश्न का माहौल है और फैन्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं ऐक्टर पीयूष मिश्रा () ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो किया है, वो आप भुगतेंगे।' आर्यन खान का एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद आर्यन को कस्टडी में लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, पीयूष मिश्रा से जब इस मामले में आर्यन की जमानत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा रिऐक्शन क्या होगा? किया उसने, उसको बेल मिल गई, बाहर आ गया वो।' पीयूष मिश्रा बोले- जो किया है, वो भुगतेंगे आप पीयूष मिश्रा ने आगे कहा, 'अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने या समीर वानखेड़े जाने। मुझे उससे क्या मतलब है? ठीक है हो गया। जो किया है, वो भुगतेंगे आप। आप अपने बच्चों को संभालें, बस यही है।' पढ़ें: शाहरुख संग इस फिल्म में किया काम बता दें कि पीयूष मिश्रा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिल से' में काम किया था। इसमें जहां शाहरुख लीड रोल में थे तो वहीं पीयूष मिश्रा सीबीआई अफसर के रोल में थे। पढ़ें: शाहरुख-गौरी का इन सेलेब्स ने बढ़ाया हौसला आर्यन खान के साथ-साथ एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के बाद उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी पकड़ा था। आर्यन के साथ-साथ हाई कोर्ट ने अरबाज और मुनमुन को भी जमानत दे दी है। हाई-कोर्ट में आर्यन का केस पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने लड़ा था। एनसीबी ने आर्यन पर ड्रग्स के सेवन और इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के आरोप लगाए थे। आर्यन के अरेस्ट के बाद जहां कई बॉलिवु स्टार्स ने चुप्पी साधे रखी, वहीं सलमान खान से लेकर संजय गुप्ता, करण जौहर, रवीना टंडन, सुजैन खान और रितिक रोशन समेत कई सेलेब्स इस मुश्किल वक्त में शाहरुख के साथ खड़े रहे। 27 दिन बाद रिहाई वहीं आर्यन खान आज यानी 30 अक्टूबर को रिहा हो जाएंगे। आज करीब 27 दिन बाद उन्हें रिहाई नसीब होगी। आर्यन की घर वापसी की खुशी में पूरे 'मन्नत' को रोशनी से जगमग कर दिया गया है। शाहरुख अपने लाडले को जेल से घर लाने सुबह 8 बजे ही आर्थर रोड जेल के लिए निकल गए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jRFfpX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment