Saturday, October 30, 2021

रोहित शेट्टी की फिल्‍म में 'चुलबुल पांडे' और 'सिंघम' एकसाथ! सलमान खान-अजय देवगन मचाएंगे धमाल

एक दिल से 'दबंग' (Dabangg), दूसरा दिमाग से। एक दिलेर 'सिंघम' (Singham) तो दूसरा चुलबुला रॉबिनहुड पांडे। पुलिसिया फिल्‍मों के शौकीन दर्शकों के लिए इससे बड़ा सरप्राइज कुछ और नहीं होने वाला, जो () प्‍लान कर चुके हैं। कल्‍पना कीजिए, उस नजारे का जब बड़े पर्दे पर 'दबंग' () और 'सिंघम' () एकसाथ नजर आएंगे। वो भी पुलिस की वर्दी में। एक अपने दुश्‍मनों में इतने छेद करता है कि सब कन्‍फ्यूज हो जाते हैं... और दूसरा आता माझी सटकली। जी हां, इस ब्‍लॉकबस्‍टर आइडिया पर जल्‍द ही डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी काम करने वाले हैं। वह अपनी अगली फिल्‍म में सलमान खान और अजय देवगन को कास्‍ट करेंगे। फिल्‍म में सलमान जहां 'दबंग' के चुलबुल पांडे बनेंगे, वहीं अजय 'सिंघम' के बाजीराव सिंघम। इस फिल्‍म को लेकर शनिवार को 'बिग बॉस 15' में कमिटमेंट हो गई है। 'दबंग' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी का होगा मेल! शनिवार को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी और () गेस्‍ट बनकर पहुंचे थे। मौका था 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन का। लेकिन जाते-जाते रोहित, अपने सलमान सर से एक कमिटमेंट लेकर गए। यह कमिटमेंट है 'दबंग' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी के मेल का। पर्दे पर दो बड़ी सुपरहिट फ्रेंचाइजी एकसाथ। जाहिर तौर यह कारनामा रोहित शेट्टी ही कर सकते हैं। शो के सेट पर ही सलमान ने रोहित से वादा किया है कि वह उनकी इस फिल्‍म में काम करेंगे। यदि ऐसा होता है तो भारतीय सिनेमाई पर्दे पर यह पहली बार होगा, जब दो सुपर-डुपर हिट फ्रेंचाइजी के हीरोज एकसाथ स्‍क्रीन पर नजर आएंगे। 'बिग बॉस' के सेट पर ऐसे बढ़ी और बनी बात शो के सेट पर क्‍या हुआ, पहले ये जान लीजिए। रोहित शेट्टी ने सलमान से कहा, 'सर, आप मुझे कब से जानते हो।' सलमान बोले, 'बहुत साल से।' रोहित शेट्टी ने आगे पूछा, 'मैं इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के सेट पर आ चुका हूं, हर बार हमारी बात होती है। लेकिन आज मैं जानना चाहूंगा, आप बताएं कि चुलबुल पांडे और सिंघम एकसाथ कब आ रहे हैं। आज मैं वादा लेकर जाऊंगा।' इस पर सलमान हंसते हुए कहते हैं, 'ठीक है, वादा रहा।' रोहित इसके बाद कहते हैं, 'आपने वादा किया है और मैं जानता हूं कि आप अपना वादा जरूर निभाते हैं।' सलमान इस पर कहते हैं, 'हां, एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया, उसके बाद मैं किसी की नहीं सुनता।' ...तो फिल्‍म में कटरीना होंगी हीरोइन! कुल मिलाकर दोनों दिग्‍गजों की बात से यह तो पक्‍का है कि 'दबंग' और 'सिंघम' को साथ लाने की ख‍िचड़ी पक रही है। सलमान अपने वादे के पक्‍के हैं, इसलिए यह भी लगभग तय है कि इस फिल्‍म पर जल्‍द ही काम शुरू हो जाएगा। वैसे फिल्‍म में हीरोइन कौन होंगी, इसको लेकर भी हल्‍का इशारा कर दिया गया है। बहुत संभव है कि फिल्‍म में कटरीना कैफ भी नजर आएं। ऐसा इसलिए कि जब यह बात हो रही थी, तब कटरीना ने कहा, 'तो शूटिंग कब से शुरू हो रही है इस फिल्‍म की?' रोह‍ित शेट्टी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'आप तो सूर्यवंशी में हो, सूर्यवंशी की हीरोइन उसमें कैसे आ सकती है।' रोहित ने आगे कहा, 'ये तो मेरे और सलमान सर के बीच की बात है, अब हम फाइनल कर लेंगे कब से शूट करेंगे।' क्‍या मार्वल यूनिवर्स जैसी है तैयारी? हॉलिवुड के पर्दे पर सुपरहीरोज की टोली 'एवेंजर्स' से हम सभी वाकिफ हैं। पहले ये सुपरहीरोज भी अलग-अलग फिल्‍मों में थे। लेकिन बाद में मार्वल स्‍टूडियो को सभी को एकसाथ मिलाया और एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की शुरुआत की। रोहित शेट्टी साइंटिफिक फिक्‍शन से इतर रील लाइफ ऐक्‍शन के साथ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने पहले अजय देवगन के साथ 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्‍स'बनाई। फिर रणवीर सिंह के साथ 'सिम्‍बा' लेकर आए। अब अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में सिंघम और सिम्‍बा को भी ला रहे हैं। ऐसे में अब अगर 'दबंग' चुलबुल पांडे की भी एंट्री होती है तो रोहित शेट्टी का अपना 'पुलिसिया यूनिवर्स' होगा। सुपरहीरोज जैसा नहीं, तो उससे कम भी नहीं। अजय और सलमान की जोड़ी सलमान खान और अजय देवगन असल जिंदगी में बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं। सिनेमाई पर्दे पर भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' और 2009 में 'लंदन ड्रीम्‍स' में दोनों ने साथ में काम किया है। इसके अलावा अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' में सलमान ने कैमियो किया था, जबकि सलमान खान की 'रेडी' में अजय देवगन कैमियो में नजर आए थे। इसके अलावा 1998 में रिलीज फिल्‍म 'सर उठा के जियो' में दोनों ही ऐक्‍टर्स के कैमियो थे। कुल मिलाकर यदि रोहित शेट्टी की योजना सफल हो जाती है कि पर्दे पर छठी पर अजय और सलमान एकसाथ नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mwd5Tn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment