डायरेक्टर और ऐक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने सोचा भी नहीं था कि जिस स्थिति को वह मामूली समझ रहे हैं, असल में वह इतनी घातक निकलेगी। महेश मांजरेकर को कुछ महीने पहले कैंसर ( cancer) होने के बारे में पता चला था और उस वक्त वह फिल्म 'अंतिम: द फाइल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि महेश मांजरेकर अब कैंसर फ्री हो चुके हैं और एकदम ठीक हैं। लेकिन उन्हें एक बात का मलाल है। महेश मांजरेकर को लगता है अगर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कैंसर का इलाज शुरू करवा लिया होता तो उनका ब्लैडर बच सकता था। बता दें कि महेश मांजरेकर को ब्लैडर में कैंसर हुआ था। इस बार में महेश मांजरेकर को तब पता चला था जब एक दिन शूट के दौरान ब्लीडिंग शुरू हुई। शूट के दौरान अचानक ही ब्लीडिंग, पता चला कैंसर है महेश मांजरेकर ने इस बारे में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बात की और साथ ही बताया कि आखिर उन्होंने कैंसर की बात को सबसे क्यों छिपाकर रखा। महेश मांजरेकर ने बताया, 'मेरा ब्लैडर ओवरऐक्टिव तरीके से काम कर रहा था और मैं इसका डेढ़ साल से इलाज करवा रहा था। लेकिन एक दिन 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग के दौरान, मुझे ब्लीडिंग होने लगी। इसलिए मैं डॉक्टर के पास गया और चेक करवाया। पता चला कि वो ओवरऐक्टिव ब्लैडर दरअसल कैंसर की वजह से था। मतलब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहा था। अगर डेढ़ साल पहले ही मैंने कैंसर का इलाज शुरू करवा लिया होता तो मैं अपने ब्लैडर को बचा लेता।' 3 महीनों तक चली कीमोथैरपी महेश मांजरेकर ने बताया कि 'अंतिम' की शूटिंग के दौरान उनकी तीन महीनों तक कीमोथैरपी चली। कीमो के साथ-साथ वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। महेश मांजरेकर ने बताया कि सलमान ने उनसे कहा कि वह विदेश जाकर इलाज करवाएंगे, लेकिन उन्होंने अपने देश के डॉक्टरों में भरोसा जताया और यहीं इलाज करवाया। महेश मांजरेकर ने कहा, 'मुझ पर कीमो का खास प्रभाव नहीं पड़ा। सर्जरी के बाद मुझे पूरी तरह ठीक होने में 3 महीने लगे।' महेश मांजरेकर ने यह भी बताया कि उन्होंने सबको हिदायत दे दी थी कि कोई भी उनके कैंसर के बारे में किसी को भी कुछ न बताए। महेश का कहना था कि बहुत से लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं, इसलिए वह कोई बड़ी बात नहीं थी। महेश को लग रहा था कि अगर वह अपने कैंसर के बारे में बताते तो कहीं लोग ये न सोच लेते कि वह सबकी दया चाहे रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले 'अंतिम' के ट्रेलर लॉन्च पर महेश मांजरेकर ने बताया था कि कैंसर के दौरान उन्होंने करीब 35 किलो वजन कम किया। लॉन्च पर ही सलमान खान () ने बताया था कि महेश मांजरेकर को कैंसर के बारे में तब पता चला था जब 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई थी। लेकिन उन्होंने यह बात सभी से छिपाकर रखी थी। 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की तो इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में जहां सलमान एक पुलिस अफसर के रोल में हैं, वहीं आयुष शर्मा एक विलन के रोल में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bvxNw6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment