Tuesday, October 26, 2021

अब ऐसे दिखने लगे हैं बॉलिवुड के चॉकलेटी हीरो आमिर खान, सफेद दाढ़ी में ऐक्टर का यह वीडियो वायरल

बॉलिवुड के चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) इस वक्त अपने नए लुक की वजह से फैन्स के बीच चर्चा में छाए हैं। दरअसल पैपराजियों ने आमिर खान से मास्क हटाने की रिक्वेस्ट की जिसके बाद सफेद दाढ़ी (Aamir Khan in white beard look) में उनका बदला हुआ अंदाज नजर आया। हालांकि, सफेद दाढ़ी में आमिर खान को इस लुक के लिए पैपराजियों से जमकर तारीफें मिलीं। आमिर खान की ये झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हैं। वीडियो में आमिर खान पैपराजियों को थम्स अप करके दिख रहे हैं। इसके बाद फोटोग्राफर्स ने उनसे मास्क हटाने को कहा तो उन्होंने झट से ऐसा किया भी। सफेद दाढ़ी में आमिर खान को देखकर पैपराजियों ने - नाइस लुक कहते हुए उन्हें कॉम्प्लिमेंट किया। वहीं बैकग्राउंड से आवाज आ रही है जिसमें फोटोग्राफर्स में से एक कह रहे- अरे वाह और फिर आमिर अपनी कार में जाकर बैठ जाते हैं। बता दें कि पिछले ही महीने आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिन्दी रीमेक है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bgIQcp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment