आर्यन खान (Aryan Khan) केस को लेकर इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) काफी चर्चा में हैं। हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये वही हैं जिन्होंने दशकों पहले एयरपोर्ट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी रोक लिया था। इतना ही नहीं समीर वानखेड़े ने कस्टम ड्यूटी न भरने की वजह से शाहरुख खान पर करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। किस्सा थोड़ा पुराना है और यह बात है साल 2011 की। शाहरुख खान तब अपनी पूरी फैमिली के साथ हॉलैंड और लंदन ट्रिप से छुट्टियां मनाकर लौटे थे। वानखेड़े की टीम ने शाहरुख को वहीं एयरपोर्ट पर रोक लिया था। उनके पास कई ऐसे विदेशी सामान थे जिनपर कस्टम चार्ज भरना जरूरी था। उस वक्त वानखेड़े एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिस में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर काम कर रहे थे। शाहरुख खान के पास तब कम से कम 20 लगेज थे, जिस वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर बिठाकर उनसे घंटों पूछताछ भी हुई थी। उनके लगेज को वानखेड़े की टीम ने चेक किया था। शाहरुख खान और उनकी फैमिली को आखिरकार तब जाने की इजाजत मिली जब उन्होंने 1.50 लाख रुपये का कस्टम ड्यूटी भरा। यहां यह भी बता दें कि इकलौते शाहरुख खान नहीं जिनका एयरपोर्ट पर समीर वानखेड़े से सामना हुआ बल्कि ऐसे फिल्मी स्टार्स की फेहरिस्त लंबी हैं जिन्हें समीर वानखेड़े की पूछताछ से होते हुए एयरपोर्ट से गुजरना पड़ा है। इन नामों में अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। कहते हैं अनुष्का को समीर वानखेड़े ने 11 घंटे एयरपोर्ट पर रोककर उनसे पूछताछ की थी। ऐक्ट्रेस के पास डायमंड ब्रेसलेट, नेकलेस, ईयर रिंग्स और 2 कीमती घड़ियां थीं। इनके अलावा दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, मिनीषा लांबा, रणबीर कपूर, मीका सिंह, बिपाशा बसु, विवेक ओबेरॉय, अनुराग कश्यप, रिया चक्रवर्ती जैसे फिल्मी सितारों का भी समीर वानखेड़े से पाला पड़ चुका है। समीर ने अपने एक बयान में कह चुके हैं, 'मैं बॉलिवुड के खिलाफ नहीं हूं मगर उसके खिलाफ हूं जो कानून तोड़ेगा।' इस वक्त आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है, जो एनसीबी के ही एक गवाह ने लगाया है। इसके बाद समीर वानखेड़े की वाइफ और बहन ने मीडिया के सामने आकर इन आरोपों को सिरे से गलत बताया है और कहा है जो भी जांच करनी हो करवा लें, समीर क्लीन होकर बाहर आएंगे क्योंकि वह एक ईमानदार ऑफिसर हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bgAAJI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment