बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Neha Dhupia) कुछ दिनों पहले ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनीं हैं। नेहा ने इस बार बेटे को जन्म दिया है। हमेशा सोशल कॉज के लिए अवेयरनेस फैलाने वाली नेहा धूपिया पिछले काफी समय से (Breastfeeding) के लिए जागरूकता जगाने की कोशिश कर रही हैं। अब नेहा ने अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो () सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेहा धूपिया ने अपनी बेटी मेहर को साल 2018 में जन्म दिया था। इसके बाद ही नेहा धूपिया ने ब्रेस्टफीडिंग के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाना शुरू कर दिया था। अब नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे को दूध पिलाते हुए तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में नेहा ग्रे कलर के आउटफिट में बेटे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में नेहा ने लिखा, '#freedomtofeed' देखें नेहा की तस्वीर: बता दें कि () और नेहा धूपिया ने 10 मई 2018 को सिख रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके कुछ ही महीने बाद 18 नवंबर 2018 को इनकी पहली बेटी मेहर का जन्म हुआ था। अंगद बेदी ने जुलाई के महीने में सोशल मीडिया के जरिए नेहा धूपिया के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी। 3 अक्टूबर 2021 को अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की जन्म की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Gq4kCg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment