Tuesday, October 26, 2021

Anuradha Paudwal Birthday: इस फैसले ने बदल दी अनुराधा पौडवाल की जिंदगी, गुलशन कुमार संग जुड़ा नाम

सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने 70 के उस दशक में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया था, जब पहले से ही लता मंगेशकर (), आशा भोसले (Asha Bhosle) और के एस चित्रा जैसे गायिकाएं अपनी सफलता का परचम लहरा रही थीं। लेकिन देखते ही देखते ही अनुराधा अन्य गायिकाओं को कड़ी टक्कर देने लगीं और टी-सीरीज के हेड गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की नजरों में आ गईं। बताया जाता है कि गुलशन कुमार, अनुराधा पौडवाल को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे। पर इसी के कारण अनुराधा पौडवाल और गुलशन कुमार का नाम भी साथ जोड़ा जाने लगा था। अनुराधा पौडवाल के बर्थडे पर पढ़िए उनकी जिंदगी से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा: 1973 में करियर शुरू अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में की थी। उन्हें गाने का पहला मौका अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी स्टारर फिल्म 'अभिमान' से मिला था। इसके बाद उन्होंने दर्जनों फिल्मों में गाने गाए। अनुराधा पौडवाल ने राजेश रोशन से लेकर कल्याणजी-आनंदजी, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और जयदेव जैसे म्यूजिक कंपोजर्स के साथ काम किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। गुलशन कुमार साथ, मिलती गई सफलता इसके बाद तो पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अनुराधा पौडवाल की ही चर्चा होने लगी। धीरे-धीरे यह चर्चा टी-सीरीज और गुलशन कुमार तक भी पहुंच गई। उस वक्त हर सिंगर टी-सीरीज के साथ काम करने के सपने देखता था। अनुराधा पौडवाल का भी सपना था कि किसी तरह उन्हें भी टी-सीरीज के साथ काम करने का मौका मिले। गुलशन कुमार ने मौका दिया और अनुराधा पौडवाल की किस्मत चमक गई। अनुराधा पौडवाल ने गुलशन कुमार की टी-सीरीज के लिए कई गाने गाए। वह एक बाद एक हिट गाने देकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं। दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे गुलशन टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाने के बाद अनुराधा पौडवाल की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने 'दिल है कि मानता नहीं, 'आशिकी', 'बेटा', 'तेजाब' जैसी कई फिल्मों में हिट गाने गाए। अचानक ही अनुराधा पौडवाल की पॉप्युलैरिटी इस कदर बढ़ गई थी कि माना जाने लगा कि उन्होंने लता मंगेशकर को रिप्लेस कर दिया है। मशहूर म्यूजिक कंपोजर ओपी नय्यर ने तो कभी दिया था कि अब लता मंगेशकर का जमाना गया। अनुराधा पौडवाल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। जब जोड़ा गया अनुराधा पौडवाल-गुलशन कुमार का नाम अनुराधा पौडवाल और टी-सीरीज के साथ आने से जहां उन्हें करियर में ऊंचाइयां मिल रही थीं, वहीं निजी जिंदगी में अनुराधा और गुलशन कुमार का नाम साथ में जोड़ा जाने लगा। दबी जुबान में चर्चा होने लगी कि अनुराधा पौडवाल और गुलशन कुमार के बीच कुछ चल रहा है। इन अफवाहों को तब और बल मिला, जब अनुराधा पौडवाल ने अचानक ही फैसला किया कि वह सिर्फ टी-सीरीज और गुलशन कुमार के लिए ही गाने गाएंगी। गुलशन कुमार भी अनुराधा को उनके हर फैसले में बेहद सपॉर्ट करते थे। पर साल 1997 में गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई। गुलशन कुमार की मौत से अनुराधा पौडवाल बुरी तरह टूट गई थीं। पहले पति और फिर बेटे की मौत अनुराधा पौडवाल ने म्यूजिक कंपोजर अरुण पौडवाल से शादी की थी। अरुण पौडवाल, एस डी बर्मन के असिस्टेंट थे। लेकिन 1991 में अरुण पौडवाल का भी निधन हो गया। इसके बाद अनुराधा पौडवाल ने अकेले ही बेटे आदित्य और बेटी कविता को पाला। अनुराधा पौडवाल की किस्मत वाकई खराब रही क्योंकि पहले पति साथ छोड़ गए और फिर साल 2020 में उनके बेटे की भी मौत हो गई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mgo8j9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment