विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हालिया फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) ऑस्कर अवॉर्ड (Academy Awards) के लिए चुनी गई 14 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में एक थी, जो अब इस रेस से बाहर (Sardar Udham Out Of Oscar Race) हो चुकी है। देश के क्रांतिकारी शूरवीर सरदार उधम सिंह की बायॉपिक पर बनी इस फिल्म को फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने ऑस्कर की एंट्री से बाहर कर दिया है और अब इसके पीछे की वजह भी सामने है। तमिल मूवी 'कूजंगल' (Koozhangal) को फिल्म जगत के इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 94वें अकैडमी अवार्ड्स (ऑस्कर अवॉर्ड्स) के लिए ऑफिशल एंट्री मिल चुकी है, ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर जूरी के सिलेक्शन पर सवाल उठाने लगे हैं। अब बताया गया है कि विक्की कौशल की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की ओर से ऑफिशल एंट्री क्यों नहीं दी गई। बता दें कि इस साल ऑस्कर के लिए भारत की ओर से विक्की बालन की 'सरदार उधम', विद्या बालन की 'शेरनी' के अलावा मलयालम नयाट्टू और तमिल फिल्म 'कूजंगल', 'मंडेला' समेत कुल 14 भारतीय फिल्में ऑस्कर 2022 की रेस में शामिल हुई थीं। हालांकि जूरी ने तमिल फिल्म 'कूजंगल' को ऑस्कर के मैदान में उतारने का फैसला लिया। जूरी मेंबर्स में से एक इंद्रदीप दासगुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' को नहीं चुने जाने की वजह बताई है। उन्होंने कहा है, 'विक्की की यह फिल्म थोड़ी लंबी है और जालियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है। देश की आजादी के लिए लड़ने वाले एक हीरो पर लैविश फिल्म बनाने की ईमानदार कोशिश की गई है। लेकिन एक बार फिर से इस दौरान इसमें ब्रिटिश के खिलाफ हमारी नफरत दिखाई है। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में इस नफरत को बनाए रखना सही नहीं है।' एक अन्य जूरी सुमिता बासु ने कहा, 'फिल्म सरदार उधम की सिनैमेटिक क्वॉलिटी जैसे कैमरा वर्क, साउंड डिज़ाइन और दौर के चित्रण की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आई है। मुझे लगता है कि फिल्म की लंबाई एक इशू है, जिसके क्लाइमैक्स को दिखाने में काफी देरी की गई है। जालियांवाला बाग कांड में मौत के घाट उतारे गए लोगों के लिए रियल दर्द को महसूस कराने में काफी वक्त लग गया।' फैन्स जूरी के चॉइस से खुश नहीं थे और लगातार सोशल मीडिया पर सवाल करने लगे थे। वे विक्की की इस फिल्म की तुलना साल 2008 में चुनी गई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियेनियर' से करने लगे कि जब वह फिल्म चुनी गई तो 'शरदार उधम' क्यों नहीं?
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3beLcsA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment