बॉलिवुड फिल्मों और टीवी के दिग्गज कलाकार का इंतकाल हो गया है। यूसुफ के इंतकाल की खबर मशहूर डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शेयर की है। हंसल ने यूसुफ के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। हंसल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं परेशानी में था। फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था। तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक पर साइन किया और शाहिद पूरी हो गई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे पिता समान थे। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।' हंसल ने आगे लिखा, 'आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिर में सिर्फ कहें 'लव यू लव यू लव यू'। यूसुफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया। अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं बुरी तरह आपको याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।' बता दें कि यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई है। उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर में रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vYyM1o
via IFTTT
No comments:
Post a Comment