Tuesday, October 26, 2021

शहनाज गिल की फिल्म 'हौंसला रख' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, धुआंधार कर रही टिकट खिड़की पर कमाई

शाहनाज गिल (Shehnaaz gill ) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म से शहनाज के फैन्स का इमोशंस भी जुड़ा है, जो इस वक्त सिद्धार्थ शुक्ला के चले जाने के ग़म में खुद से ही जूझ रही हैं। शहनाज के फैन्स को यह जानकर खुशी होगी कि उनकी हालिया रिलीज़ 'हौंसला रख' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। बताया गया है कि फिल्म ने 10 दिनों में करीब 38 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के कलेक्शन की जानकारी प्रॉडक्शन कंपनी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि शहनाज गिल की यह फिल्म दो वीक से यूएस बॉक्स ऑफिस चार्ट्स में टॉप पर है। 'हौंसला रख' को इस साल की नॉर्थ इंडियन फिल्म ऑफ द ईयर बताया जा रहा है। शहनाज गिल और सिडनाज के फैन्स लगातार कॉमेंट कर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। यहां बता दें कि शहनाज गिल की इस फिल्म की तुलना में बॉलिवुड की कई फिल्में कमाई के मामले में इससे पीछे रह गई हैं। बता दें कि शहनाज गिल और दिलजीत की यह फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ हुई है, जिसमें सोनम बाजवा भी हैं। इसी फिल्म से दिलजीत सिंह ने बतौर प्रड्यूर डेब्यू किया है। फिल्म एक तलाकशुदा पिता की कहानी है, जो अपने बच्चे को अकेले अपने दम पर पालने की कोशिश करता है। फिल्म इस वक्त दुनिया भर में टॉप 10 हाइएस्ट कमाई वाली पंजाबी फिल्मों में शामिल है। यहां यह भी याद दिला दें कि 2 सितम्बर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल अपने ग़म में डूबी हैं। हालांकि इसके बावजूद वर्क कमिटमेंट्स की वजह से फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया रहा। इन झलकियों में शहनाज के चेहरे की उदासी उनके फैन्स साफ-साफ पढ़ पा रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CiYujn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment