Thursday, October 28, 2021

भाई आर्यन को बेल मिली तो सुहाना को याद आ गया बचपन, मामा के बच्चों ने भी उड़ेला प्यार

गुरुवार का दिन शाहरुख खान () और गौरी खान () के लिए बेहद अहम रहा। इस दिन उन्हें बेटे आर्यन (Aryan Khan) की जमानत के रूप में लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट मिला। 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए जाने के 26 दिन बाद आर्यन को जब जमानत मिली तो शाहरुख भावुक हो गए। वहीं बेटी सुहाना (Suhana Khan) और छोटे बेटे अबराम (AbRam)की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अबराम ने 'मन्नत' के बाहर शाहरुख और आर्यन के सपॉर्ट में जमा भीड़ का जहां हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनका शुक्रिया अदा किया, वहीं सुहाना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सुहाना ने पापा शाहरुख और भाई आर्यन के साथ अपने बचपन की तस्वीरों का कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ में लिखा, 'आई लव यू।' सुहाना के साथ-साथ आर्यन के कजन्स का भी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। दोस्त और सारे रिश्तेदार रोजाना आर्यन की रिहाई की दुआ मांग रहे थे और जब उनकी दुआ कबूल हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आर्यन के कजन अर्जुन और आलिया छिब्बा ने भी सोशल मीडिया पर उनके साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की। आलिया ने आर्यन और सुहाना के साथ बचपन की तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बहुत बहुत सारा प्यार।' बता दें कि आलिया और अर्जुन छिब्बा, आर्यन खान के मामा के बच्चे हैं। 2 अक्टूबर को आर्यन के साथ-साथ एनसीबी ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी पकड़ा था। इसके बाद तीनों को पहले एनसीबी कस्टडी और फिर ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया था। गुरुवार को आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। इससे पहले उनकी जमानत को सेशंस कोर्ट में दो बार रिजेक्ट कर दिया गया था। पढ़ें: आर्यन की रिहाई फिलहाल बेल ऑर्डर के इंतजार में रुकी है। आज बेल ऑर्डर आने के बाद तीनों को रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि बेल ऑर्डर पर हाई कोर्ट अंतिम आदेश कितनी देर में देता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jN8aeG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment