कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद (Sonu Sood) जिस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं, उसने सबका दिल जीत लिया है। वह कोरोना से प्रभावित लोगों की लगातार ( covid help) मदद कर रहे हैं और उन्हें ऑक्सिजन से लेकर अस्पतालों में बेड, दवाइयां, वेंटिलर्स और खाने-पीने तक की चीजें मुहैया करवा रहे हैं। हाल ही सोनू सूद (Sonu Sood viral video) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने खड़े-खड़े एक फोन घुमाकर एक बेरोजगार (Sonu Sood helps a man get job) युवक की नौकरी लगवाई थी। उस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब सोनू सूद का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके मन में उनके प्यार और भी बढ़ जाएगा। राखी बांध , ऐक्टर ने यूं किया रिऐक्ट यह वीडियो सोनू सूद के घर के बाहर का है, जिसे ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। सोनू सूद कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने के साथ-साथ उनसे अकसर मिलकर हाल-चाल भी पूछते रहते हैं। हाल ही वह अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए लोगों से मिले, जिनमें से एक महिला ने सोनू सूद को () राखी बांधी। राखी बांधने के बाद जैसे ही उस महिला ने सोनू सूद के पैर छूए (woman falls at Sonu Sood's feet) तो ऐक्टर ने उसे तुरंत ही रोका और कहा कि ऐसा न करें और फिर उस महिला के आगे हाथ जोड़े। उस महिला ने सोनू सूद से कहा कि वह उनके भाई के समान हैं। सोनू सूद के मुरीद फैन्स- आप ग्रेट और सच्चे हीरो सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'कोरोना काल में सर आप गरीबों, लाचारों के नायक नहीं महानायक हो। आप ग्रेट हो सर। अपनी दुआओं में मैं आपको याद करता हूं और खुदा से दुआ करता हूं कि आप सेहतमंद, तंदरुस्त रहें और हर बलाओं से महफूज रहें।' पढ़ें: एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, 'वाकई एक महान इंसान और हीरो। मुझे भी मिलना है आपसे।' एक और कॉमेंट था, 'जब एक बहन राखी बांधती है तो इसका मतलब है कि भाई उसे हर बुरी नजर से बचाएगा। सोनू सूद रक्षक हैं और सच में राखी के काबिल भी।' जब सोनू सूद ने लगवाई एक बेरोजगार युवक की नौकरी कुछ दिन पहले ही सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया था, जिसे हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो में सोनू सूद एक युवक की नौकरी लगवाने के लिए अपने किसी परिचित से बात कर रहे थे। जब उसकी नौकरी लगने की बात पक्की हो गई तो वह रोने लगा और सोनू सूद के पैर छूने लगा। इस पर सोनू सूद ने उस युवक को समझाते हुए कहा था कि ऐसा न करें और खुश हो जाए क्योंकि अब तो नौकरी लग गई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QW0v2B
via IFTTT
No comments:
Post a Comment