Wednesday, May 26, 2021

सीने में दर्द के बाद अनुराग कश्‍यप ने करवाई एंजियोग्राफी, हार्ट में ब्‍लॉकेज के कारण हुई सर्जरी

बॉलिवुड के दिग्‍गज डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर () सीने में दर्द की समस्‍या (chest pain) से जूझ रहे हैं। वीकेंड में दर्द की श‍िकायत के बाद उनकी एंजियोप्‍लास्‍टी (angioplasty) हुई है। डॉक्‍टरों ने एंजियोग्राफी में हार्ट में ब्‍लॉकेज को इसका कारण बताया, जिसके बाद उनकी सर्जरी (surgery) हुई है। अनुराग कश्‍यप की तबीयत फिलहाल ठीक है और वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। एक हफ्ते आराम के बाद काम पर लौटने की सलाह'ब्‍लैक फ्राइडे' और 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' फेम अनुराग कश्‍यप 48 साल के हैं। उनके प्रवक्‍ता ने एंजियोप्लास्टी की खबर की पुष्टि की है। प्रवक्‍ता ने बताया कि मुंबई में ही हुई है, जिसके बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार है। डॉक्‍टर ने उन्‍हें फिलहाल एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। अनुराग ने फिल्‍म 'दोबारा' की शूटिंग पूरी कर ली है और वह घर पर ही पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम कर रहे थे। एंजियोग्राफी के बाद हुए अस्‍पताल में एडमिट'मिड डे' की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते वीकेंड में अनुराग कश्‍यप को सीने में दर्द की श‍िकायत हुई, जिसके बाद वह चेकअप के लिए डॉक्‍टर के पास पहुंचे। एंजियोग्राफी के बाद डॉक्‍टर ने बताया कि उनके हार्ट में कई ब्‍लॉकेज हैं और इसलिए तत्‍काल सर्जरी करनी होगी। अनुराग कश्‍यप को अस्‍पताल में भर्ती किया गया और उनकी सर्जरी हुई। डॉक्‍टर का कहना है‍ कि एक-दो हफ्ते के आराम के बाद वह वापस काम पर लौट सकते हैं। पूर्व पत्‍नी की मां कृष्‍णा बजाज का निधनअभी कुछ दिन पहले ही अनुराग कश्‍यप ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उनकी पूर्व पत्‍नी आरती की मां कृष्‍णा बजाज का निधन हो गया है। अनुराग ने अपने पोस्‍ट में उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्‍होंने इस मुश्‍क‍िल दौर में आरती का साथ दिया। बेटी को कोरोना, इनकम टैक्‍स की छापेमारीबीते साल नवंबर महीने में अनुराग कश्‍यप की बेटी अलाया कश्‍यप कोरोना संक्रमण का श‍िकार हो गई थीं। बीते दिनों अनुराग कश्यप अपने घर और दफ्तर पर इनकम टैक्‍स की छापेमारी के कारण भी चर्चा में थे। अनुराग तब पुणे में तापसी पन्नू के साथ फिल्‍म 'दोबारा' की शूटिंग कर रहे थे। अनुराग के साथ थी इनकम टैक्‍स विभाग ने तापसी पन्नू के घर पर भी छापेमारी की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34lxbpl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment