रिद्धिमा कपूर साहनी भले ही बॉलिवुड में नहीं आई हैं मगर उन्हें फिल्मों के खूब ऑफर्स मिलते थे। हाल में दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि उनकी मां ने उन्हें क्या-क्या बताया था।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भले ही फिल्मों से दूर हों मगर फिर भी उनकी पॉप्युलैरिटी किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी से कम नहीं है। भले ही रिद्धिमा ने बॉलिवुड में कदम नहीं रखा है मगर फिर भी वह एक सफल बिजनस वुमन हैं। हमारे सहयोगी ETimes के साथ हुआ एक्सक्लूसिव बातचीत में रिद्धिमा अपनी करियर चॉइस पर खुलकर बात की।
फैशन डिजाइनर न बनतीं तो क्या बनतीं रिद्धिमा कपूर?
रिद्धिमा एक सफल फैशन डिजाइनर रही हैं। इसके बाद उन्होंने जूलरी डिजाइनर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। रिद्धिमा से जब पूछा गया कि अगर वह फैशन के फील्ड में नहीं आतीं तो क्या करतीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर मैं फैशन डिजाइनर नहीं बनती तो शायद एक योगा टीचर या कुक बन सकती थी।'
शादी से पहले लेती थीं कुकिंग क्लासेज
रिद्धिमा ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तो उससे पहले उनकी नीतू कपूर ने कहा था कि उन्हें खाना बनाना सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने कहा कि मेरी शादी पंजाबी फैमिली में होने वाली है जो खाने के बहुत शौकीन होते हैं। इसलिए मुझे खाना बनाना सीख लेना चाहिए। इसके बाद मैंने मुंबई में कुकिंग क्लासेज लेनी शुरू कर दी थीं।'
पति की खातिर छोड़ दी कुकिंग
रिद्धिमा ने बताया कि शादी के बाद वह अपने पति और परिवार के लिए खूब खाना बनाती थीं जो उन्हें काफी पसंद भी आता था। रिद्धिमा ने कहा, 'मेरे पति को मेरा बनाया खाना काफी पसंद था। इसके बाद उनका वजन बढ़कर 90 किलो हो गया। इसके बाद उन्होंने मुझे खाना बनाने से रोक दिया और कहा कि अगर मैं चाहती हूं कि उनका वेट कम हो तो खाना बनाना बंद कर दूं।'
खूब मिलते थे फिल्मों के ऑफर्स
ऐक्टिंग के बारे में पूछे जाने पर रिद्धिमा बोलीं, 'किधर से शुरू करूं? जब मैं लंदन में पढ़ रही थी तो मुझे खूब फिल्मों के ऑफर्स मिलते थे मगर मैंने इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं। यहां तक कि इस बारे में मैंने परिवार में भी बात नहीं की। लंदन से वापस आकर मेरी शादी हो गई।'
फिल्मों के ऑफर्स के बारे में बताती थीं मां
रिद्धिमा कपूर ने बताया कि जब वह पढ़ाई कर रही थीं तब उनकी मां नीतू कपूर बताया करती थीं कि उनके लिए कितनी फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं। रिद्धिमा ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता था कि इन ऑफर्स का क्या करना है क्योंकि मैं तब पढ़ रही थी और मेरी उम्र केवल 16-17 साल की थी।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3g9c92X
via IFTTT
No comments:
Post a Comment