Sunday, May 30, 2021

सोनू सूद के नाम पर फैन ने खोली मटन शॉप, ऐक्टर का आया मजेदार रिऐक्शन

बॉलिवुड ऐक्टर (Sonu Sood) पिछले एक साल से अपनी फिल्मों नहीं बल्कि लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में बने हुए हैं। सोनू सूद ने पिछले साल () के कारण हुए लॉकडाउन में पैदल घर जाते प्रवासी मजदूरों की दिल खोलकर सेवा की थी। इस साल भी से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद और उनकी टीम बहुत से लोगों के लिए फरिश्ते की तरह आगे आई है। सोनू के इन्हीं परोपकारी कामों के कारण उनकी लंबी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। अब एक फैन ने सोनू के नाम पर अपनी मटन शॉप (Mutton Shop on Name) का नाम रख दिया है जिस पर ऐक्टर का मजेदार रिऐक्शन सामने आया है। दरअसल हाल में एक तेलुगू न्यूज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तेलंगाना के करीम नगर इलाके में सोनू सूद के एक फैन ने अपनी मटन शॉप का नाम ऐक्टर के नाम पर रख दिया है। इस वीडियो पर रिऐक्ट करते हुए सोनू सूद ने ट्वीट पर मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मैं एक शाकाहारी हूं और मेरे नाम पर मटन शॉप? क्या मैं कुछ शाकाहारी दुकान खुलवाने में इनकी मदद कर सकता हूं?' देखें, सोनू का ट्वीट: बता दें कि हाल में कोरोना वायरस के चलते सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर में जून के महीने में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा सोनू सूद कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, दवाइयों और अन्य जरूरी सामानों का भी इंतजाम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yQkXTC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment