Wednesday, May 26, 2021

'सिंगल मॉम' नीना गुप्‍ता के करीब आना चाहते थे कई मर्द, ऐक्‍ट्रेस बोलीं- पहले ही भांप लेती थी इरादे

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर चर्चा में हैं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर नीना जिस तरह बोल्‍ड और टैबू समझे वाले विषयों पर फिल्‍मों में बेधड़क काम करती हैं, असल जिंदगी में भी वह उतनी ही बोल्‍ड और ब्‍यूटिफुल हैं। नीना ने अपने एक हालिया इंटरव्‍यू में बताया है कि फिल्‍म इंडिस्‍ट्री में कभी किसी पुरुष के कारण उन्‍हें किसी बुरे अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा है, हालांकि उन्‍होंने यह जरूर कहा कि सिंगल मॉम (Single Mother) समझकर बहुत से मर्दों ने उनके करीब आने की कोश‍िश जरूर की।

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) ने खुलासा किया है कि फिल्‍म इंडिस्‍ट्री में कभी किसी पुरुष के कारण उन्‍हें किसी बुरे अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा है, हालांकि उन्‍होंने यह जरूर कहा कि सिंगल मॉम (Single Mother) समझकर बहुत से मर्दों ने उनके करीब आने की कोश‍िश जरूर की।


'सिंगल मॉम' नीना गुप्‍ता के करीब आना चाहते थे कई मर्द, ऐक्‍ट्रेस बोलीं- पहले ही भांप लेती थी इरादे

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर चर्चा में हैं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर नीना जिस तरह बोल्‍ड और टैबू समझे वाले विषयों पर फिल्‍मों में बेधड़क काम करती हैं, असल जिंदगी में भी वह उतनी ही बोल्‍ड और ब्‍यूटिफुल हैं। नीना ने अपने एक हालिया इंटरव्‍यू में बताया है कि फिल्‍म इंडिस्‍ट्री में कभी किसी पुरुष के कारण उन्‍हें किसी बुरे अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा है, हालांकि उन्‍होंने यह जरूर कहा कि सिंगल मॉम (Single Mother) समझकर बहुत से मर्दों ने उनके करीब आने की कोश‍िश जरूर की।



'इंडस्‍ट्री से कोई बुरा अनुभव नहीं'
'इंडस्‍ट्री से कोई बुरा अनुभव नहीं'

अस्‍सी के दशक से फिल्‍मी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली नीना गुप्‍ता ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से खास बातचीत की है। जब नीना से पूछा गया कि क्‍या इंडस्‍ट्री में पुरुषों में कभी उनके साथ बुरा बर्ताव करने की कोश‍िश की या ऐसा कोई बुरा अनुभव रहा? इस पर नीना गुप्‍ता ने कहा, 'नहीं, ऐसा कुछ मेरे साथ इंडस्‍ट्री में नहीं हुआ है।'



'जब तक आपकी मर्जी नहीं, कोई कुछ नहीं कर सकता'
'जब तक आपकी मर्जी नहीं, कोई कुछ नहीं कर सकता'

नीना से पूछा गया कि क्‍या सिंगल वुमन या सिंगल मॉम होने के नाते, क्‍या पुरुषों ने कभी उनके करीब आने की कोश‍िश की? नीना इस पर कहती हैं, 'हां, ये हुआ है। लेकिन मुझे फौरन उनके इरादों का पता चल जाता था। कोई भी व्‍यक्‍त‍ि आपको अप्रोच करता है तो वह तब तक आपके साथ कुछ नहीं कर सकता, जब तक कि आप भी इसके लिए तैयार नहीं होते हैं।'



मसाबा गुप्‍ता की अकेले की है परवरिश
मसाबा गुप्‍ता की अकेले की है परवरिश

नीना गुप्‍ता जल्‍द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्‍च करने वाली हैं। नीना की पर्सनल लाइफ ने हमेशा सुर्ख‍ियां बटोरी हैं। फिर चाहे क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ उनका रिश्‍ता रहा हो या विवियन संग प्‍यार में पैदा हुई उनकी बेटी मसाबा गुप्‍ता (Masaba Gupta) की एक सिंगल मॉम के रूप में परवरिश।नीना ने कभी अपनी जिंदगी को छुपाकर नहीं रखा।नीना गुप्‍ता की किताब 'सच कहूं तो' 14 जून को बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी।



अपनी किताब के बारे में कही ये बात
अपनी किताब के बारे में कही ये बात

नीना गुप्‍ता ने अपनी किताब की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'मैंने सोचा इस बहुत ही कठिन और उदास समय में, जब हम घर पर फंसे हैं, हम दुखी और चिंतित हैं, हो सकता है कि मेरी किताब आपको कुछ मुश्‍क‍िल दिनों से निपटने में मदद करे।'



ऑटोबायोग्राफी में कास्‍ट‍िंग काउच का भी जिक्र
ऑटोबायोग्राफी में कास्‍ट‍िंग काउच का भी जिक्र

नीना गुप्‍ता की ऑटोबायोग्राफी में नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में उनके शुरुआती दिनों से लेकर मुंबई आने और 80 के दशक में फिल्‍मों में पहचान बनाने की पूरी कहानी होगी। इसके साथ ही नीना और विवियन रिचर्ड्स की कहानी और सिंगल मॉम के रूप में मसाबा गुप्‍ता की पर‍वरिश की कहानी भी किताब में फैन्‍स को पढ़ने को मिलेगी। इस फिल्‍म में फिल्‍म इंडस्‍ट्री की पॉलिटिक्‍स, कास्‍ट‍िंग काउच जैसे मुद्दों पर भी बात है।



ओटीटी पर रिलीज हुई 'सरदार का ग्रैंडसन'
ओटीटी पर रिलीज हुई 'सरदार का ग्रैंडसन'

नीना गुप्‍ता की फिल्‍म 'सरदार का ग्रैंडसन' हाल ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म 'नेटफिलिक्‍स' पर रिलीज हुई है। इस फिल्‍म में उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह हैं। इससे पहले वह 'संदीप और पिंकी फरार' में भी अर्जुन कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vx43Yo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment