Monday, May 31, 2021

Parched में न्यूड सीन देने से पहले क्या हुई थी राधिका आप्टे से बात? आदिल हुसैन ने अब किया है खुलासा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।

राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने फिल्म 'पार्च्ड' में एक न्यूड सीन दिया था जिसकी आज भी चर्चा की जाती है। अब आदिल हुसैन ने बताया है कि इस सीन को फिल्माए जाने से पहले उनकी राधिका आप्टे के साथ क्या बात हुई थी।


Parched में न्यूड सीन देने से पहले क्या हुई थी राधिका आप्टे से बात? आदिल हुसैन ने अब किया है खुलासा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।



राधिका ने कहा- आसान नहीं था न्यूड सीन देना
राधिका ने कहा- आसान नहीं था न्यूड सीन देना

राधिका ने न्यूड सीन दिए जाने के बारे में कहा, 'यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि उस समय पर मैं अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी परेशान थी। ऐसे में स्क्रीन पर न्यूड सीन देना काफी भयावह अनुभव था। अब मुझे अपनी बॉडी शेप और साइज पर गर्व है और मैं कहीं भी न्यूड सीन दे सकती हूं।'



आदिल बोले- राधिका बेहतरीन ऐक्टर
आदिल बोले- राधिका बेहतरीन ऐक्टर

राधिका के साथ यह सीन आदिल हुसैन ने दिया था। इस बारे में हमारे सहयोगी ETimes से बात करने हुए उन्होंने कहा, 'राधिका एक बेहतरीन ऐक्टर हैं। राधिका ने खुद को कला के लिए समर्पित कर दिया है और लोगों को यह बात समझनी चाहिए। मेरे और उनके जैसे लोगों के लिए कला मायने रखती है, यह नहीं कि लोग क्या कहेंगे।'



'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था'
'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था'

आदिल ने आगे कहा, 'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था। मुझे ऐसे सीन्स से कोई परेशानी नहीं है जबतक कि उन्हें भद्दे तरीके से न दिखाया जाए। ऐसे सीन मानव जीवन की उलझनों को दिखाने के लिए फिल्माए जाते हैं।'



आदिल के न्यूड सीन पर क्या था पत्नी का रिऐक्शन?
आदिल के न्यूड सीन पर क्या था पत्नी का रिऐक्शन?

जब आदिल से पूछा गया कि ऐसे सीन से उनकी पत्नी को कोई ऐतराज नहीं था, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, बल्कि वह पहली शख्स थीं जिन्हें मैंने सबसे पहले इस सीन के बारे में बताया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैंने यह सीन अच्छे तरीके से निभाया होगा। मेरी पत्नी मेरे प्रफेशन का सम्मान करती हैं और उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है। हम एक-दूसरे को अपने थिअटर के शुरूआती दिनों से जानते हैं और उन्हें पता है कि मैं क्यों एक ऐक्टर हूं।'



लवमेकिंग सीन देने में कैसी शर्म?
लवमेकिंग सीन देने में कैसी शर्म?

आदिल ने आगे कहा, 'एक ऐक्टर के तौर पर हम एक दुर्दांत हत्यारे का किरदार निभाने में नहीं शर्माते हैं तो हमें लवमेकिंग सीन करने में क्यों शर्म आनी चाहिए? शर्माने का कारण क्या है? क्या हम 130 करोड़ लोगों के देश नहीं हैं? क्या यह वही धरती नहीं है जहां कामसूत्र लिखा गया?'



सीन से पहले क्या हुई थी राधिका और आदिल के बीच बात?
सीन से पहले क्या हुई थी राधिका और आदिल के बीच बात?

इस सीन को फिल्माए जाने से पहले राधिका और आदिल के बीच क्या बात हुई थी? इस बारे में आदिल ने कहा, 'मैंने राधिका से पूछा कि तुम्हारे बॉयफ्रेंड का क्या रिऐक्शन होगा? तो इसके जवाब में राधिका ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। इसके बाद राधिका ने मेरी पत्नी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि कोई समस्या नहीं है।'





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p6nHYJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment