बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के छोटे बेटे अबराम (Abram) अपना 8वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर अबराम की बहन सुहाना खान ने खास अंदाज में छोटे भाई को विश किया है। सुहाना खान ने अबराम के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों भाई- बहन पूल किनारे चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। सुहाना ने वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है। जहां तक इस वीडियो की बात करें इसमें सुहाना पूल के किनारे बैठकर वीडियो बना रही होती हैं, तभी पीछे से अबराम आते हैं और गाल पर किस कर लेते हैं। वीडियो शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे बॉय।' आपको बता दें कि शाहरुख खान के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना, अबराम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। सुहाना खान ने अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह अपनी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल फोटो की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं अबराम की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bY74cb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment