ऐसा लग रहा है कि इन दिनों ऐक्टर कार्तिक आर्यन () के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। जहां कुछ वक्त पहले उन्हें करण जौहर () ने अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' () से आउट कर दिया तो वहीं अब उन्हें दूसरा बड़ा झटका लगा है। खबर है कि कार्तिक आर्यन को शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण कार्तिक ने खुद ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक फिल्म छोड़ दी है। इस कारण बिगड़ी बात, साइनिंग अमाउंट भी किया वापस हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान के प्रॉडक्शन के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में काम करने वाले थे। इसके लिए वह साइनिंग अमाउंट भी ले चुके थे, पर क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण कार्तिक आर्यन ने यह फिल्म छोड़ दी है। कार्तिक आर्यन ने साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है। पढ़ें: कार्तिक ऑर्यन के ऑपोजिट थीं कटरीना कैफ हालांकि इस फिल्म की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी, लेकिन इसी साल इसकी शूटिंग शुरू होनी थी, जिसमें लीड हीरो कार्तिक आर्यन थे। फिल्म का डायरेक्शन अजय बहल कर रहे थे, जबकि शाहरुख खान का रेड चिलीज प्रॉडक्शन (Red Chillies) हाउस इसे प्रड्यूस कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट कटरीना कैफ () थीं। अब कार्तिक के पास बची ये फिल्में फिलहाल कार्तिक आर्यन के पास 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) है, जिसमें उनके ऑपोजिट कियारा आडवाणी (Kiaara Advani) हैं। इस फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक फिल्म है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vqLNzz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment