मराठी ऐक्टर और फिल्म प्रड्यूसर प्रवीण तारडे () को हाल ही में सलमान खान () की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में देखा गया था। अब प्रवीण ने अपने फैन्स के लिए खास मेसेज शेयर किया है। प्रवीण ने लिखा,' 'राधे' में मेरा रोल काफी छोटा था। जिसे देखने के बाद मेरे फैन्स काफी निराश हो गए। मैं अपने उन फैन्स को बताना चाहता हूं कि मैंने ये फिल्म सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान के लिए की थी।' आपको बता दें कि 'राधे' में प्रवीण ने डॉन दगडू दादा का रोल किया था। जिसे देखने के बाद प्रवीण के फैन्स ने सोशल मीडिया पर ये बात उठाई थी कि उन्होंने फिल्म में इतना छोटा रोल क्यों किया? अब इस पर प्रवीण ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं सलमान से अच्छे रिश्ते बनाना चाहता था। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता है कि रोल छोटा हो या बड़ा। मुझे उनके साथ काम करना था।' इंटरव्यू के दौरान प्रवीण ने कहा, 'मराठी फिल्मों का कॉन्टेंट हिंदी फिल्मों से ज्यादा अच्छा है। आपको बता दें कि प्रवीण ने मराठी फिल्म 'Mulshi Pattern' का डॉयरेक्शन की है। और सलमान खान जल्द ही इसका हिंदी रिमेक बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम होगा 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ'। इसमें सलमान खान और उनके साले साहब आयुष शर्मा मुख्य किरदार में होंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fvYu6C
via IFTTT
No comments:
Post a Comment