Wednesday, May 26, 2021

तुषार कपूर को अजीब सलाह देते थे लोग, कहते- पार्ट‍ियों में झगड़ा करो, शाहरुख खान जैसे बनो

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को हाल ही दिए एक इंटरव्यू में तुषार कपूर (Tusshar Kapoor on his career) ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की और कुछ दिलचस्प खुलासे किए। इन्हीं में से एक खुलासा करियर की शुरुआत में मिले अडवाइस को लेकर था। तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' (Mujhe Kucch Kehna Hai) से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। उस वक्त लोग तुषार कपूर को क्या-क्या सलाह-मशविरे दे रहे थे, यह उन्होंने बताया।

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के पापा जितेंद्र (Jeetendra) बॉलिवुड के जाने-माने स्टार रहे हैं और बहन एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की बड़ी प्रड्यूसर। बावजूद इसके तुषार कपूर को 20 साल पहले उनके डेब्यू के वक्त बहुत ही अजीब और डरावनी सलाह दी जाती थी। (Photos: Instagram@tusshark89)


तुषार कपूर को अजीब सलाह देते थे लोग, कहते- पार्ट‍ियों में झगड़ा करो, शाहरुख खान जैसे बनो

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को हाल ही दिए एक इंटरव्यू में तुषार कपूर (Tusshar Kapoor on his career) ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की और कुछ दिलचस्प खुलासे किए। इन्हीं में से एक खुलासा करियर की शुरुआत में मिले अडवाइस को लेकर था। तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' (Mujhe Kucch Kehna Hai) से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। उस वक्त लोग तुषार कपूर को क्या-क्या सलाह-मशविरे दे रहे थे, यह उन्होंने बताया।



'पार्टियों में झगड़ा करो, शाहरुख की तरह एक्सप्रेस करो'
'पार्टियों में झगड़ा करो, शाहरुख की तरह एक्सप्रेस करो'

तुषार कपूर ने कहा, 'करियर की शुरुआत में मैं बहुत ही शांत स्वभाव का था। चुप रहता था। लोग मुझे अजीब-अजीब तरह की सलाह देते। कहते कि झगड़ा कर लो पार्टियों में, xyz टाइप के सीन में शाहरुख खान के जैसे एक्सप्रेस करो और भी बहुत कुछ। वह वाकई बहुत फनी था पर डरावना भी क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार से आया था और यह सब मुझसे कहा गया था। सोचिए जो लोग नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं उन्हें किस तरह की चीजों से गुजरना पड़ता होगा।'



'उन दिनों मुफ्त का ज्ञान बांटते थे लोग'
'उन दिनों मुफ्त का ज्ञान बांटते थे लोग'

तुषार कपूर ने आगे कहा, 'हालांकि अब वक्त बदल गया है, लेकिन उन दिनों में हर तरफ ऐसे बहुत लोग थे जो मुफ्त का ज्ञान देते रहते थे। ऐसे लोग आपको आराम से प्रॉडक्शन हाउस और सेट पर मिल जाएंगे। तब आप एकदम से दोबारा उस सब के बारे में सोचने लगेंगे जो आपने किया है। धीरे-धीरे मैंने जाना कि अगर फिल्म अच्छी है और आपने उसमें मेहनत की है तो फिर कोई भी कुछ नहीं कर सकता।'



अब प्रड्यूसर बन गए हैं तुषार
अब प्रड्यूसर बन गए हैं तुषार

तुषार कपूर हाल ही ऐक्टर से प्रड्यूसर बने हैं। उन्होंने बीते साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'लक्ष्मी' (Laxmii) को प्रड्यूस किया था। तुषार मानते हैं कि ऐक्टिंग के मुकाबले प्रॉडक्शन का काम बहुत मुश्किल है, पर वह इंजॉय कर रहे हैं।



ऐक्टर नहीं बनना चाहते थे तुषार
ऐक्टर नहीं बनना चाहते थे तुषार

तुषार कपूर भले ही फिल्मी बैक्रग्राउंड से हैं, पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐक्टर बनेंगे। जब वह अमेरिका से पढ़ाई करके लौटे तो शोबिज इंडस्ट्री में एंट्री की। फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से डेब्यू करने से पहले तुषार कपूर डेविड धवन को डायरेक्शन में असिस्ट कर रहे थे। 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में तुषार कपूर ने कहा, 'जब मुझे 'मुझे कुछ कहना है' ऑफर हुई तब यह भी नहीं जानता था कि मैं ऐक्टर बनने के लिए फिट हूं भी या नहीं। लेकिन मैं तुरंत तैयार हो गया। ऐक्टिंग में आने का मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैं तो अपना कोई काम करना चाहता था और इसलिए पढ़ाई के लिए विदेश गया था।'



सेट पर करीना से बात तक नहीं करते थे
सेट पर करीना से बात तक नहीं करते थे

तुषार कपूर ने बताया कि वह और करीना कपूर फिल्म के सेट पर बात तक नहीं करते थे। करीना उन्हें घमंडी समझती थीं तो वहीं तुषार कपूर, करीना को इतराने वाली मानते थे। इसीलिए दोनों सेट पर दूर-दूर ही रहते थे। हालांकि बाद में काम करते-करते करीना और तुषार के बीच दोस्ती हो गई और सेट पर शूट के वक्त करीना ने तुषार की बहुत मदद की थी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hY3Yc6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment