Thursday, May 27, 2021

नीना गुप्ता के पास नहीं थे डिलीवरी के लिए पैसे, आर्थिक तंगी में इस तरह से हुई थी मदद

बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस () ने अपने फिल्मी करियर में ऐक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया है और आज अच्छी लाइफ जी रही हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपनी बेटी को जन्म देने के दौरान पैसों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बताते चलें कि इन दिनों उनकी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) चर्चा में हैं। वह इस किताब में अपनी जिंदगी के कई राज सामने लाई हैं। उनकी बेटी मसाबा (Masaba) ने ऑटोबायोग्राफी की कुछ अंश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जिसमें बताया गया है कि नीना गुप्ता अपनी प्रग्नेंसी के दौरान आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी। मसाबा ने 'सच कहूं तो' के अंश की तस्वीर शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि नीना गुप्ता ने जब मसाबा को जन्म देने वाली थी तब उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह वह ऑपरेशन करा सके। वहीं, मसाबा ने बताया, 'मां की ऑटोबायोग्राफी पढ़ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। मैं हर दिन जमकर मेहनत करती हूं ताकि जो मैं डिजर्व करूं वो उनसे कोई छीन न पाए। ताकि मैं अपनी मां का मुझे दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया अदा कर सकूं।' नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी में लिखा है, 'जैसे जैसे मेरी डिलीवरी डेट नजदीक आ रही थी मुझे चिंता होने लगी थी क्योंकि मेरे अकाउंट में थोड़े ही पैसे थे। मैं बच्च की नैचुरल बर्थ ही करवा सकती थी क्योंकि उसमें 2000 रुपये ही लग सकते थे। लेकिन मैं जानती थी कि अगर मुझे सी-सेक्शन कराना पड़े तो मैं परेशानी में पड़ जाऊंगी क्योंकि सर्जरी की कीमत करीब 10000 रुपये थी।' ऑटोबायोग्राफी में आगे लिखा है, 'किस्मत से मेरी डिलीवरी से कुछ दिन पहले मुझे टैक्स रिम्बर्समेंट के 9000 मिल गए और आखिरकार मेरे बैंक अकाउंट में 12000 रुपये का बैलेंस हो गया। अच्छी बात है कि पैसा आ गया क्यंकि मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी सी सेक्शन की डिलीवरी होगी। मेरे पिता जो जन्म के समय मेरी मदद करने के लिए नीचे आए थे, वे गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमसे ज्यादा चार्ज करने के लिए एक चाल थी।' नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी 14 जून को लॉन्च हो रही है। उनकी ऑटोबायोग्राफी में नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में उनके शुरुआती दिनों से लेकर मुंबई आने और 80 के दशक में फिल्‍मों में पहचान बनाने की पूरी कहानी होगी। इसके साथ ही नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की कहानी और सिंगल मॉम के रूप में मसाबा की पर‍वरिश की कहानी भी किताब में फैन्‍स को पढ़ने को मिलेगी। इसमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री की पॉलिटिक्‍स, कास्‍ट‍िंग काउच जैसे मुद्दों पर भी बात है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bZNQDf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment