मशहूर कॉमेडियन () और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कपिल और भूमि कर्नाटक में कोरोना मरीजों तक ऑक्सिजन पहुंचाने की पहल में श्री श्री रवि शंकर के मिशन 'जिंदगी' से जुड़े हैं। इस मिशन के अंतर्गत होसकोटे, देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर, नेलमंगला 1 और नेलमंगला 2 में कोविड हॉस्पिटलों के बाहर 'ऑक्सिजन बस' तैनात की जाएंगे ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाए। भूमि से जब इस बारे में बात की गई तो वह कहती हैं,' हमारा देश इस घातक महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। शहरों के साथ यह गांवों- कस्बों में भी फैल चुका है। छोटे शहरों से लेकर गावों तक इस बीमारी ने पैर पसार लिए हैं, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था न के बराबर है। इस वक्त सबसे ज्यादा जरुरी है कोरोना के मरीजों तक ऑक्सिजन पहुंचाना।' कपिल से जब इस पूरे मामले पर बातचीत की गई, तो वह कहते हैं, 'यह ऐसा वक्त है जब हमें एक दूसरे के लिए खड़े होना चाहिए और जितना हो सके मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं। गुरुदेव और 'भारतीय जैन संगठन' कोविड के मरीजों की जिस तरीके से मदद कर रहे हैं वह शानदार है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yJIOEA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment