Thursday, May 27, 2021

सर्जरी के बाद मर्द बनी हॉलिवुड की Elliot Page, 6-पैक ऐब्स में शेयर की फोटो तो मिला ये रिऐक्शन

इलियट पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Elliot Page Instagram) पर अपनी 6 एब्स वाली (Elliot Page bare chested 6 pack abs photo) तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इलियट ने टॉप सर्जरी (Eliot Page top surgery) कराने के बाद से पहली बार अपनी ऐसी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उनके एब्स नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फैन्स के साथ-साथ कई सिलेब्रिटीज कॉमेंट कर रहे हैं।

पिछले साल खुद के ट्रांसजेंडर होने का खुलासा करके सुर्खियां बटोरने वाली ऐक्ट्रेस एलन पेज (Ellen Page) इस वक्त अपनी एक तस्वीर को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। एलन पेज अब इलियट पेज (Elliot Page) के नाम से जानी जाती हैं। (Photos: Instagram@elliotpage)


सर्जरी के बाद मर्द बनी हॉलिवुड की Elliot Page, 6-पैक ऐब्स में शेयर की फोटो तो मिला ये रिऐक्शन

इलियट पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Elliot Page Instagram) पर अपनी 6 एब्स वाली (Elliot Page bare chested 6 pack abs photo) तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इलियट ने टॉप सर्जरी (Eliot Page top surgery) कराने के बाद से पहली बार अपनी ऐसी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उनके एब्स नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फैन्स के साथ-साथ कई सिलेब्रिटीज कॉमेंट कर रहे हैं।



2013 में करवाई थी टॉप सर्जरी
2013 में करवाई थी टॉप सर्जरी

'इंसेप्शन', 'जूनो' और 'द अम्ब्रेला अकेडमी' जैसी फिल्मों की स्टार इलियट पेज ने 26 जून 2013 में टॉप सर्जरी करवाई थी, जिसमें उनके दोनों ब्रेस्ट को रिमूव कर दिया गया था। उस सर्जरी को इलियट ने ओपेरा विनफ्रे के इंटरव्यू में 'लाइफ चेंजिंग' और 'लाइफ सेविंग' वाला बताया था। तब उन्होंने कहा था, 'जब मेरी सर्जरी हुई तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने खुद को एक बार फिर से पा लिया है।'



शरीर में आ रहे बदलावों से मची उथल-पुथल
शरीर में आ रहे बदलावों से मची उथल-पुथल

ओपेरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में इलियट पेज ने कहा था कि उनका बचपन तो एकदम सामान्य था, लेकिन टीनएज में पहुंचने पर शरीर में होने वाले बदलाव देखे तो बहुत असहज महसूस होने लगा। समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। एक तरफ उनका हॉलिवुड में करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था और दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल हो रही थी।



महिलाओं वाले कपड़े पहनने पर होती थी घबराहट
महिलाओं वाले कपड़े पहनने पर होती थी घबराहट

इलियट पेज ने बताया था कि वह महिलाओं वाले कपड़ों में बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करते थे। फिल्म 'इंसेप्शन' के प्रीमियर के दौरान उन्होंने जो ड्रेसेस पहनीं, उनके कारण तो उन्हें पैनिक अटैक आने लगे और घबराहट होने लगी थी।



2012 में नाम बदला, 2013 में सर्जरी
2012 में नाम बदला, 2013 में सर्जरी

इलियट पेज ने तब 2013 में सर्जरी करवा ली। सर्जरी से पहले 2012 में इलियट पेज ने अपना नाम बदलवाया। उनका नाम एलन पेज था, जिसे बदलकर इलियट पेज किया गया। एक साल बाद उन्होंने टेस्टोस्टेरोन लेना शुरू किया और फिर 2013 में सर्जरी हुई। आज इलियट पेज अपनी लाइफ में खुश हैं और आजादी के साथ जी रहे हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yJ1kwD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment