Thursday, May 27, 2021

KRK के फिर बिगड़े बोल- सलमान आकर पैर भी छू ले, तब भी करूंगा उनकी फिल्‍मों का रिव्‍यू

() और (KRK) के बीच जहां एक ओर कानूनी लड़ाई चल रही है, वहीं बड़बोले केआरके अपनी बेबाक बयानी से बाज नहीं आ रहे हैं। सलमान खान ने केआरके के ख‍िलाफ मानहानि का केस (Defamation Case) किया है। गुरुवार को कोर्ट में इसकी पहली सुनवाई हुई। केआरके के वकील ने कोर्ट में कहा कि अगली सुनवाई तक उनके मुवक्‍क‍िल सलमान के ख‍िलाफ कोई बयान नहीं देंगे। लेकिन लगता है कि केआरके कोर्ट में किए अपने ही वादे से पलट गए हैं। उन्‍होंने अब कहा है कि सलमान खान यदि आकर उनके पैर भी छू लें, तब भी वह उनकी फिल्‍मों का रिव्‍यू करना नहीं छोड़ेंगे। 'राधे' नहीं, इस कारण किया है मानहानि का केस मामला कोर्ट में होने के बावजूद केआरके इसको लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्‍म का नेगेटिव रिव्‍यू दिया था। यही नहीं, वह फिल्‍म की रिलीज से पहले भी लगातार सलमान खान के ख‍िलाफ ट्वीट कर रहे थे। केआरके ने अपने ट्वीट्स में सलमान खान को जमकर कोसा, उनके 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' और ब्रांड को 'फर्जी' और 'लुटेरा' तक कहा। सलमान खान और उनकी कंपनी के बारे में ऐसे अर्नगल बयान के बाद 'दबंग खान' की तरफ से कोर्ट में कमाल आर खान के ख‍िलाफ मानहानि का केस किया गया। केआरके ने खुद 26 मई को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी। सलमान के वकील ने जारी किया बयानसलमान खान के वकीलों ने गुरुवार को यह स्‍पष्‍ट किया कि कमाल आर खान पर मानहानि का मुकदमा 'राधे' के नेगेटिव रिव्‍यू की वजह से नहीं, बल्‍क‍ि सलमान खान और उनकी कंपनी के बारे में आपत्त‍िजनक बातें करने, उन्‍हें भ्रष्‍ट बताने और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग तक में शामिल होने के बेबुनियाद आरोप लगाए जाने के कारण किया गया है। ट्विटर पर अलग ही राग गा रहे हैं KRK हालांकि, कमाल आर खान ट्विटर पर इस मामने को अलग ही रंग दे रहे हैं। उन्‍होंने पहले कहा था कि वह सलमान खान की फिल्‍मों का रिव्‍यू नहीं करेंगे, लेकिन अब वह अपने बयान ने पलट गए हैं। केआरके के ट्वीट करते हुए लिखा है, 'सामान्‍य तौर पर मैं उन फिल्‍मों के रिव्‍यू नहीं करता, जिसके लिए फिल्‍म के प्रड्यूसर, डायरेक्‍टर या ऐक्‍टर मुझे मना करते हैं। लेकिन अब यदि यह आदमी मुझसे रिक्‍वेस्‍ट भी करेगा या फिर मेरे पैर भी पकड़ेगा, तब भी मैं इसकी हर फिल्‍म और हर गाने का रिव्‍यू करूंगा। सत्‍यमेव जयते! जय हिंद!' केआरके ने खुद को बताया नंबर-1 क्रिटिककेआरके ने आगे एक अन्‍य ट्वीट में यह भी लिखा है कि सलमान खान को उनकी फिल्‍मों के नेगेटिव रिव्‍यूज से कोई दिक्‍कत नहीं है। यूट्यूब पर पहले से ही सलमान की फिल्‍मों के कई नेगेटिव रिव्‍यूज मौजूद हैं। यही नहीं, केआरके ने खुद को ब्रांड बताते हुए बॉलिवुड के इतिहास का नंबर-1 क्रिटिक भी बता दिया है। केआरके बोले- सलीम खान ने मुझे सपोर्ट कियाइससे पहले गुरुवार को ही सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी एक इंटरव्‍यू में कहा कि 'राधे' कहीं से भी सलमान खान की 'ग्रेट फिल्‍म' नहीं है। केआरके ने सलीम खान के इस बयान का भी जिक्र किया है। उन्‍होंने कहा, 'सलमान खान के पिता सलीम खान साहब ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि 'राधे' एक बेकार फिल्‍म है। इसका मतलब है कि वह सलमान खान को सिग्‍नल दे रहे हैं कि उन्‍हें भी मेरे ख‍िलाफ मानहानि का केस करने की बजाय यह बात स्‍वीकार कर लेनी चाहिए कि 'राधे' बेकार फिल्‍म है। शुक्रिया सलीम साहब, मुझे सपोर्ट करने के लिए।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RIhrKx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment