अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई में 5184 स्क्वायर फीट की एक प्रॉपर्टी खरीदी है जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपये है। Zapkey.com को मिले रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, यह डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप का प्रॉजेक्ट है। बिग बी ने दिसंबर 2020 में प्रॉपर्टी खरीदी थी लेकिन इसे अप्रैल 2021 में रजिस्टर कराया गया है। इसके लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है जो कि 31 करोड़ का 2 पर्सेंट है। इस तरह उन्होंने 31 मार्च 2021 तक महाराष्ट्र सरकार की स्टांप ड्यूटी में मिलने वाली 2 पर्सेंट छूट का लाभ उठाया। 27वें और 28वें फ्लोर पर है प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और रियल एस्टेट एजेंट्स की मानें तो अब प्रॉपर्टी की per sq ft वैल्यू करीब 60 हजार रुपये per sq ft हो गई है। 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित यह प्रॉपर्टी 6 कार पार्क्स के साथ आती है। कोरोना के बीच बढ़ी अपार्टमेंट्स की सेल बता दें, कोरोना वायरस महामारी के बीच लग्जरी अपार्टमेंट्स की सेल बढ़ी है। कई सिलेब्रिटीज, बिजनसमैन, प्रफेशनल्स घर खरीद रहे हैं और कोविड की वजह से कम हुए दामों का फायदा उठा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने दी थी छूट पिछले 26 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने कुछ समय के लिए घरों की स्टांप ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था और इसे 31 दिसंबर 2020 तक के लिए 5 से 2 पर्सेंट कर दिया था ताकि रियल एस्टेट मार्केट में उछाल आ सके जो कि कोविड-19 की वजह से काफी प्रभावित हुआ। वहीं, 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक स्टांप ड्यूटी 3 पर्सेंट की गई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vu5bvR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment