Monday, May 31, 2021

सुशांत केस: NCB के हत्थे यूं चढ़ा सिद्धार्थ पिठानी, सोशल मीडिया पोस्ट ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

बॉलिवुड ऐक्टर के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। सुशांत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इस मामले की जांच सीबीआई और कर रहे हैं। सीबीआई अभी तक केस में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एनसीबी ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए हाल में सुशांत के रूममेट रहे को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ को पकड़ना इतना आसान नहीं था। अब पता चला है कि एनसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ का पता लगाया और उसे धर दबोचा। सुशांत की मौत के बाद डिलीट कर दिया था इंस्टा अकाउंट 'मिड डे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी अगस्त 2020 से ही सिद्धार्थ पिठानी का पता लगा रही थी। सिद्धार्थ पिठानी उन गिने-चुने लोगों में से था जो सुशांत के निधन के वक्त उनके घर पर मौजूद थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनसीबी ने सिद्धार्थ की सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए उसका पता लगाया है। सुशांत के निधन के तुरंत बाद सिद्धार्थ ने अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया था। अब कुछ समय पहले उसने नया इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन किया था। अप्रैल में नए अकाउंट से शेयर की तस्वीररिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थ पिछले साल अगस्त से ही एनसीबी से बचता घूम रहा है। नए इंस्टाग्राम अकाउंट पर अप्रैल के महीने में उसने अपनी जिम से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के अलावा सिद्धार्थ ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। एनसीबी की टीम ने उस जिम का पता लगाया जिसे सिद्धार्थ ने अपनी तस्वीर में टैक किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि सिद्धार्थ पिठानी एनसीबी के समन का जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए एनसीबी उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी। सुशांत के हाउस हेल्प नीरज और केशव से भी पूछताछसिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने संतुष्टि जाहिर की थी। इसके बाद एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम करने वाले नीरज और केशव को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि वानखेड़े ने अभी तक यह नहीं बताया है कि सिद्धार्थ, नीरज और केशव ने पूछताछ में एनसीबी अधिकारियों को क्या-क्या बताया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R9WKGV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment