Friday, April 2, 2021

VIDEO: कंगना रनौत ने की थी करीना से लेकर तापसी तक की तारीफ, अब बोलीं- मेरे खिलाफ गैंग बना लिया

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने कॉमेंट्स के लिए चर्चा में रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगा चुकीं कंगना ने अब दावा किया है कि बॉलिवुड की दूसरी ऐक्ट्रेसेस ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश की है और कोई भी उनके सपोर्ट में खड़ी नहीं हुई हैं। पुराने वीडियो में कंगना ने खूब की थी दीपिका, प्रियंका, करीना आलिया की तारीफ दरअसल कंगना के ये आरोप तब सामने आए हैं जबकि सोशल मीडिया पर कंगना के कुछ पुराने वीडियोज की क्लिप शेयर की गई जिसमें कंगना उन सारी ऐक्ट्रेसेज की तारीफ कर रही हैं जिनकी अब आलोचना करती हैं। इस वीडियो में कंगना करीना कपूर (Kareena Kapoor), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सभी की तारीफ कर रही हैं जिनकी अब आलोचना करती हैं। यह वीडियो कंगना गैलेक्सी नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर हुआ है। देखें, वीडियो: 'मेरे खिलाफ गैंग बना लिया'इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'इंडस्ट्री में एक भी ऐसी ऐक्ट्रेस नहीं है जिसने मेरा सपॉर्ट किया हो या मेरी तारीफ की हो और यह सबूत है, क्या आपने कभी सोचा है क्यों? क्यों इन्होंने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया? मेरे और मेरे काम के खिलाफ क्यों साजिश की गई? जरा जोर डालकर सोचिए।' '...ये इसी के लायक हैं' कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'आप देख सकते हैं कि मैं कितने आराम से इनके मूवी प्रिव्यूज में जाया करती थी जब ये सीधे मुझे कॉल करके या मेसेज करके बुलाया करती थीं। ये मुझे फूल भेजती थीं, मेरा ख्याल रखती थीं। मगर जब मैंने अपने प्रिव्यूज में इन्हें बुलाया तो इन्होंने मेरी कॉल तक नहीं उठाई। अब मैं रोजाना इनकी 'बजाती हूं' क्योंकि ये इसी के लायक हैं।' इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म 'थलाइवी' आने वाले 23 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के साथ 'धाकड़' में भी नजर आएंगी। अभी कंगना अपनी एक और फिल्म 'तेजस' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fzpZNj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment