Saturday, April 3, 2021

सोफिया हयात को फिर से हो गया है प्यार, पहली शादी से तलाक लेकर बन गई थीं नन

'बिग बॉस 7' (Bigg Boss) से फेमस हुईं मॉडल, सिंगर और इंफ्लूएंसर सोफिया हयात (Sofia Hayat) को एक बार फिर प्यार हो गया है। सोफिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि वह किसी को डेट कर रही हैं। सोफिया की इससे पहले भी शादी हो चुकी है। हालांकि यह शादी ज्यादा चली नहीं थी और उनका तलाक हो गया था। जानें, इस बार किस पर आया है सोफिया का दिल।

बिग बॉस फेम मॉडल सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बताया है कि वह एक बार फिर रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। सोफिया इससे पहले भी शादी करके तलाक ले चुकी हैं। तब सोफिया ने खुद के नन होने के बारे में बताया था। अब उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर किए हैं।


सोफिया हयात को फिर से हो गया है प्यार, पहली शादी से तलाक लेकर बन गई थीं नन

'बिग बॉस 7' (Bigg Boss) से फेमस हुईं मॉडल, सिंगर और इंफ्लूएंसर सोफिया हयात (Sofia Hayat) को एक बार फिर प्यार हो गया है। सोफिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि वह किसी को डेट कर रही हैं। सोफिया की इससे पहले भी शादी हो चुकी है। हालांकि यह शादी ज्यादा चली नहीं थी और उनका तलाक हो गया था। जानें, इस बार किस पर आया है सोफिया का दिल।



सोफिया ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की हैं तस्वीरें
सोफिया ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की हैं तस्वीरें

सोफिया हयात ने हाल में सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वह अब रिलेशनशिप में हैं। सोफिया ने बताया है कि इस बार उनका दिल मैक्सिको के रहने वाले एक बिजनसमैन के ऊपर आया है जिनका नाम ऑस्कर है।



केवल 2 हफ्ते से हैं साथ
केवल 2 हफ्ते से हैं साथ

सोफिया ने बताया है कि ऑस्कर अपना फैमिली बिजनस संभालते हैं और काफी आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं। सोफिया ने कहा है कि वह 2 हफ्तों से ऑस्कर के साथ हैं और उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा मगर वह इस टाइम को इंजॉय कर रही हैं।



शादी के बाद तलाक लेकर नन बन गई थीं सोफिया
शादी के बाद तलाक लेकर नन बन गई थीं सोफिया

सोफिया हयात ने साल 2017 में अपने रोमानियन बॉयफ्रेंड व्लाद स्तानेस्कू से शादी की थी। हालांकि एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया और सोफिया ने बताया व्लाद को एक राक्षस और धोखेबाज आदमी बताया था। इसके बाद सोफिया ने घोषणा की थी कि अब आध्यात्म की ओर झुकते हुए नन बन गई हैं।



हिंदू प्रतीकों के साथ शेयर की थीं न्यूड तस्वीरें
हिंदू प्रतीकों के साथ शेयर की थीं न्यूड तस्वीरें

सोफिया उस समय विवाद में आ गई थीं जब उन्होंने हिंदू प्रतीकों के साथ अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके बाद सोफिया के ऊपर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामला भी दर्ज कराया गया था।



होली पार्टी में अनजान आदमी ने स्कर्ट में डाला था हाथ
होली पार्टी में अनजान आदमी ने स्कर्ट में डाला था हाथ

सोफिया ने होली के मौके पर भी अपनी एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि होली के मौके पर एक बॉलिवुड पार्टी में एक अनजान आदमी ने उनकी स्कर्ट के अंदर हाथ डाल दिया था। हालांकि उस समय सोफिया किसी समय उस पार्टी में से बचकर निकल गई थीं।



होली पर वायरल हुई थीं बिकिनी वाली तस्वीरें
होली पर वायरल हुई थीं बिकिनी वाली तस्वीरें

सोफिया ने 2015 में होली पर बिकिनी में एक फोटोशूट कराया था। उसकी तस्वीरें हर साल वायरल हो जाती हैं। सोफिया ने भी होली पर अपने उस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक बार फिर शेयर की थीं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39C1tam
via IFTTT

No comments:

Post a Comment