परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सोशल मीडिया पर अपने न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। परिणीति ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह रेड़ी में लेटी हुई हैं।
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जहां एक ओर इन दिनों अपनी फिल्म 'साइना' (Saina) को लेकर चर्चा में हैं, वहीं डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani)के लिए न्यूड फोटोशूट (Parineeti Chopra Nude photoshoot) करवाना उन्हें भारी पड़ गया है। परिणीति चोपड़ा की फोटोशूट में पीले रंग की रेड़ी में न्यूड लेटी हुई हैं, जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स ने स्वच्छ भारत अभियान के सॉन्ग 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' से जोड़कर परिणीति को खूब ताने मारे हैं। जबकि फोटो के लिए डब्बू रतनानी को भी ट्रोल किया जा रहा है।
सिलेब्रिटीज के बीच खासे मशहूर हैं डब्बू रतनानी
बॉलिवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) ने परिणीति का यह फोटोशूट किया है। डब्बू हर साल सिलेब्रिटीज के साथ अपने कैलेंडर फोटोशूट के कारण चर्चा में रहते हैं। डब्बू के लिए सनी लियोनी से लेकर कियारा आडवाणी और कृति सेनन से लेकर आलिया भट्ट तक बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं।
कुछ ने की तारीफ, बहुतों ने किया ट्रोल
डब्बू रतनानी ने इंस्टाग्राम पर परिणीति की यह नई फोटो शेयर की है। फोटो सामने आते ही उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। अधिकतर लोगों ने रेड़ी में न्यूड लेटी हुई परिणीति को देख कॉमेंट में लिखा है, 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल।' हालांकि, परिणीति के इस बोल्ड फोटोशूट पर मनीष मल्होत्रा से लेकर उनके कई चाहने वालों ने तारीफ भी की है।
ट्रोलर ने कहा- अगली बार कमोड पर बैठना
परिणीति की फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'ये तो कचरा है, इसको जल्दी फेंको बाहर।' जबकि एक अन्य यूजर ने चौंकते हुए लिखा है, 'OMG क्या यह बिना कपड़ो के है।' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'कपड़े बेच के खाली क्या?' एक अन्य यूजर ने परिणीति को ट्रोल करते हुए लिखा है, 'अगली बार कमोड पर बैठना।' जबकि एक ने लिखा है, 'पंजाब में इस पीले रंग की ट्रॉली से गाय का गोबर फेंकते हैं।'
बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं दोनों फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर परिणीति की हालिया रिलीज दोनों ही फिल्में बुरी तरह पिट गई हैं। अर्जुन कपूर के साथ उनकी 'संदीप और पिंकी फरार' को देखने के लिए जहां दर्शक सिनेमाघर पहुंचे ही नहीं, वहीं साइना नेहवाल की बायॉपिक 'साइना' को भी बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह देश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण भी है।
परिणीति ने किया था बॉडी शेमिंग पर खुलासा
बीते दिनों फिल्म प्रमोशन के दौरान ही परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दिनों में बढ़े हुए वजन के कारण उनकी खूब बॉडी शेमिंग भी हुई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39AkM3M
via IFTTT
No comments:
Post a Comment