Thursday, April 1, 2021

शाहरुख के बचपन की तस्वीर दिखाकर फैन्स ने पूछा ऐसा सवाल, SRK को आई डायनासॉर की याद

शाहरुख खान अपने ह्यूमर के लिए भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। उनका यह अंदाज हाल ही में देखने को तब मिला जब वह ट्विटर पर अपने फैन्स से रूबरू हुए। ट्विटर पर #AskSRK session के दौरान शाहरुख खान ने अपने ही बचपन की तस्वीर पर एक ऐसी बीत कह दी, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। ट्विटर पर #AskSRK session फैन्स के सवालों का जवाब देने में काफी व्यस्त दिखे शाहरुख खान। वह जितना संभव हो पा रहा था उतने ट्वीट्स के जवाब फटाफट दे रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने उन्हें शाहरुख खान के बचपन की तस्वीर भेजी और उनसे एक सवाल भी किया। फैन्स ने किंग खान के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर पूछा कि यह तस्वीर कौन से साल की होगी? इसपर ऐक्टर ने तपाक से ऐसा जवाब दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। शाहरुख ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा- मुझे लगता है डायनासॉर के समय की है। इस दौरान लोगों ने उनसे उनकी फिल्मों के अनाउंसमेंट को लेकर भी सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- अनाउंसमेंट रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर किए जाते हैं दोस्त, मूवी की हवा तो खुद बन जाती है। एक अन्य फैन ने उनसे 'जब हैरी मेट सेजल' के सीक्वल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ट्विटर पर सब बॉक्स ऑफिस पर पिटी फिल्मों का ही सीक्वल क्यों मांग रहे हैं? कुछ ने टाइपिंग के दौरान ऑटो करेक्ट की भी बात कही, जिसपर ऐक्टर ने मजेदार जवा दिया और कहा- मेरी उंगलियां मोटी हैं और क्वॉर्टी कीबोर्ड पर D F के बाद आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख की अगली फिल्म 'पठान' है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dn6ZyF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment