Monday, November 30, 2020

रंगोली के बेटे ने मामा की शादी में की थी मजेदार बात, VIDEO पोस्ट कर कंगना ने लिखा- जरूर देखें

के भाई अक्षत की शादी हाल ही में उदयपुर में हुई थी। उन्होंने इस शानदार जश्न के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। शादी अब हो चुकी और कंगना शूटिंग के लिए घर भी छोड़ चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने एक और प्यारा वीडियो पोस्ट किया है। कंगना ने बताया- जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त कंगना ने सुबह-सुबह वीडियो पोस्ट किया है। यह उनके भाई की शादी का मजेदार वीडियो है। कंगना ने कैप्शन लिखा है, सुबह उठते ही अक्षत की शादी के कुछ वीडियोज और फोटोज मिले, एक अपने दोस्तों के साथ यहां पर शेयर कर रही हूं। बेशक यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त था। ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। कई चीजें एक साथ होती हैं और जादू सा हो जाता है। जब देख सकते हैं तो जरूर देखें। भांजे पृथ्वी को लगा, मामू से हो रही है उनकी शादी इस वीडियो में सबसे मजेदार सीन कंगना के भांजे पृथ्वी का है। उससे पूछा जाता है कि किसकी शादी है। इस पर वह क्यूट सा जवाब देता है, मामू की। ये पूछने पर किसके साथ तो पृथ्वीराज बोलता है, मेरे साथ। उसकी ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36jw9fb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment