Wednesday, November 25, 2020

'अ सूटेबल बॉय' किस कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलीं स्वरा भास्कर- मंदिर में कठुआ गैंगरेप हुआ तो नहीं खौला खून?

मीरा नायर की मिनी सीरीज '' कुछ महीनों पहले बीबीसी पर दिखाई दी थी, अब बीते महीने नेटफ्लिक्स पर आ गई है। यह शो कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है। इस पर बीजेपी लीडर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि ईशान खट्टर और तबू ने धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है। इस मामले पर अब का रिऐक्शन आया है। तब खून नहीं खौला तो अब आहत होने का अधिकार नहीं स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा है, अगर 8 साल की बच्ची का असली कठुआ गैंगरेप जो कि मंदिर के अंदर हुआ था, वो आपका खून नहीं खौलवा पाया तो आपको मंदिर में नकली तरीके से किस का सीन दर्शाने पर आहत होने का अधिकार नहीं है। MP में दर्ज करवाई गई है रिपोर्ट, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बीजेपी लीडर ने ट्वीट करके आपत्ति जताई थी कि इसके एक एपिसोड में मंदिर प्रांगण में 3 बार किसिंग सीन है। एक हिंदू महिला को एक मुस्लिम लड़के से प्यार है लेकिन किस का सीन मंदिर में ही क्यों? इस मामले में उन्होंने मध्यप्रदेश के रीवा में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। एफआईआर ही नहीं सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स का बॉयकॉट भी किया गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3781kto
via IFTTT

No comments:

Post a Comment