Wednesday, November 25, 2020

Coolie No.1: 28 नवंबर को ट्रेलर, 25 दिसंबर को फ‍िल्‍म, क्रिसमस पर 'बोझ उठाएंगे' वरुण धवन

डायरेक्‍टर डेविड धवन की 45वीं फिल्‍म '' रिलीज के लिए तैयार है। साल 1995 में इसी नाम से आई फिल्‍म के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी है। जबकि इन दोनों के साथ परेश रावल भी गुदगुदाते नजर आएंगे। मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्‍म का ट्रेलर शनिवार 28 नवंबर को लॉन्‍च किया जाएगा, जबकि 25 दिसंबर को यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्‍म में जावेद जाफरी बने हैं वरुण के दोस्‍तसाल 1995 में डेविड धवन ने गोविंदा के साथ 'कूली नंबर 1' बनाई थी। फिल्‍म और उसके सभी गाने सुपरहिट रहे थे। तब गोविंदा के साथ करिश्‍मा कपूर और कादर खान की तिकड़ी थी। जबकि इस बार यह जिम्‍मा वरुण धवन, सारा अली खान और परेश रावल के कंधों पर है। फिल्‍म में जावेद जाफरी 'दीपक' का किरदार निभाएंगे जो 'राजू' यानी वरुण धवन के दोस्‍त हैं। बाप-बेटे की जोड़ी की तीसरी फिल्‍म 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' के बाद डेविड धवन अपने बेटे वरुण के साथ यह तीसरी फिल्‍म बना रहे हैं। मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्‍च की तारीख की घोषणा के साथ फिल्‍म का पोस्‍टर भी जारी किया है। इसमें वरुण धवन अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें एक रूप लड़की का भी है। क्रिसमस पर ओटीटी पर डेब्‍यू करेंगे वरुण धवन'कूली नंबर 1' के साथ ही वरुण धवन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर भी डेब्‍यू कर रहे हैं। यह फिल्‍म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि यह फिल्‍म दर्शकों को हंसाने में कितनी असरदार साबित होती है। साथ ही यह भी कि कहानी वही पुरानी है या फिर डेविड धवन ने इसमें कोई नया तड़का भी लगाया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ma4t1R
via IFTTT

No comments:

Post a Comment