Sunday, November 29, 2020

गुरु नानक जयंती पर 'अपने2' का अनाउंसमेंट, देओल फैमिली की होंगी 3 जनरेशंस एक साथ

गुरुनानक जयंती के मौके पर देओल फैमिली की तरफ से उनके फैन्स के लिए एक अच्छी अनाउसमेंट की गई है। उनकी फिल्म 'अपने' का सीक्वल 'अपने2' जल्द ही दर्शकों के बीच लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म दिवाली 2021 में सिनमेमाघरों में होगी। 2021 में शुरू होगी शूटिंग फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 में शुरू हो जाएगी। इसमें देओल परिवार की 3 जनरेशंस एक साथ दिखाई देंगी। मूवी में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल एक साथ काम करेंगे। 2007 में आई फिल्म 'अपने' फैन्स को काफी पसंद आई थी। इसके सीक्वल का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है। पहले पार्ट में बॉक्स बने थे धर्मेंद्र 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था। वह अपने बेटों अंगद और करण को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहते थे। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ, विक्टर बनर्जी, दिव्या दत्ता, किरण खेर, जावेद शेख, परवीन डबास, राजेंद्र गुप्ता, डॉली बिंद्रा, समर जय सिंह और आर्यन वैद्य जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mnVURf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment