Friday, November 27, 2020

VIDEO: धानाश्री ने 'क्यूटीपाई' पर किया जबर डांस, मंगेतर युजवेंद्र चहल ने कॉमेंट में लुटाया प्यार

क्रिकेटर की मंगेतर गजब की डांसर हैं। उनके वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। रीसेंटली उन्होंने कुछ वीडियोज पोस्ट किए हैं। ये वीडियोज वेडिंग डांस के हैं। इसमें उनकी एनर्जी को वाकई मैच करना मुश्किल है। धनाश्री के वीडियो पर युजवेंद्र ने प्यार लुटाया है। गजब का डांस करती हैं धनाश्री क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री यूट्यूबर और कोरियॉग्रफर हैं। वह बॉलिवुड सॉन्ग्स पर जबरदस्त डांस करती हैं और ट्रेन्ड हिप हॉप डांसर हैं। हाल ह ही में उन्होंने कुछ वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। धनाश्री के डांस पर युजवेंद्र ने लुटाया प्यार धनाश्री ने रणबीर कपूर के गाने 'क्यूटीपाई' पर जमकर डांस किया है। उन्होंने फैन्स से पूछा है, क्या आप उनकी वेडिंग डांस एनर्जी से मैच कर सकते हैं। उनके एक वीडियो पर युजवेंद्र का रिऐक्शन भी दिख रहा है। उन्होंने हार्ट और किस के इमोजी बनाए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36cT5gq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment