धर्मा प्रॉडक्शन (डिजिटल) के पूर्व एम्प्लॉयी को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई है। क्षितिज को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले की जांच में गिरफ्तार किया था। सुशांत केस में जांच के दौरान ड्रग्स ऐंगल सामने आया था। इस वजह से जेल से नहीं होगी छुट्टी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, क्षितिज रवि प्रसाद को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने 50, 000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। साथ ही उनका पासपोर्ट जमा कर लिया गया है। रिपोर्ट्स हैं कि क्षितिज को जमानत मिल गई है लेकिन वह आज जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उन पर एक और केस है। उस केस की सुनवाई 3 दिसंबर को होनी है। NCB पर लगाया था दवाब बनाने आरोप रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले क्षितिज प्रसाद के वकील सतीश मानेशिंदे ने आरोप लगाया था कि उनके क्लाइंट पर करण जौहर का नाम लेने का दवाब बनाया गया था। हालांकि एनसीबी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VaDwiF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment