Wednesday, November 25, 2020

इमरान खान से अलग हो चुकीं अवंतिका, किस दर्द से उबरने का कर रही हैं इशारा?

ऐक्टर और उनकी वाइफ अवंतिका के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की खबरें मीडिया में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग हो चुके हैं। इस बीच अवंतिका के सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में हैं। अवंतिका ने हीलिंग के बारे में पोस्ट किया है। अवंतिका ने लिखा, मोटिवेशनल मेसेज अवंतिका ने लिखा है, मैं ठीक हो रही हूं। अवंतिका ने दुख या परेशानी के लिए लिखा है कि अपनी परेशानी या दुख को शराब के नशे या सिगरेट के धुएं में उड़ाने, खाकर, सोकर इससे मुंह मोड़ने या भागने के बजाय इसके साथ बैठिए। हील होने के लिए इसे फील करना जरूरी है। इमरान के ऐक्टिंग छोड़ने की खबर सुर्खियों में थी कुछ दिनों पहले इमरान के दोस्त अक्षय ओबरॉय ने नवभारतटाइम्स से बातचीत में बताया था कि इमरान ऐक्टिंग छोड़ चुके हैं। वहीं अवंतिका के पिता का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अवंतिका चाहती थीं कि इमरान ऐक्टिंग करियर पर ध्यान दें। 2011 में हुई थी इमरान-अवंतिका की शादी 2011 में इमरान और अवंतिका की शादी काफी चर्चा में रही थी। दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। 2019 में उनके अलग होने की खबरें आने लगीं। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि अलगाव को लेकर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/360xMOX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment