Thursday, November 26, 2020

सना खान के लिए शौहर मुफ्ती अनस का पहला पोस्ट वायरल, लिखा- तुम अपने रब की...

के निकाह की खबर ने बीते दिनों उनके फैन्स को चौंका दिया। उन्होंने सूरत के मुफ्ती अनस सईद से शादी की है। सना अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं। इस बीच उनके शौहर का भी पोस्ट सामने आया है। अनस ने किया रब का शुक्रिया सना खान 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहकर अपने फैन्स को झटका दिया था। सना के शौहर अनस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहला पोस्ट नजर आया है। इस पोस्ट पर उन्होंने सना के साथ फोटो शेयर की है और साथ में मेसेज लिखा है। अनस ने पोस्ट किया है, और तुम अपने रब की कौन-कौन से नैमतों को झुठलाओगे? अलहुमदुलिल्लाह। इसके बाद अनस ने लिखा है, मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए शुक्रिया। उम्मीद करता हूं कि तुम्हारे साथ शांतिपूर्ण और सुखमय शादी का आनंद अनंत काल तक लूंगा। हमेशा तुम्हारा... सना खान ने दिखाया मेहंदी का रंग वहीं सना खान ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ लिखा है, अगर मेरा इश्क इतना पाक ना होता तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क ना होता। सना खान कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें सलमान खान के साथ 'जय हो' भी शामिल है। वहीं 'बिग बॉस ', 'झलक दिखला जा' और 'फीयर फैक्टर' जैसे रिऐलिटी शोज में भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2V9870h
via IFTTT

No comments:

Post a Comment