
Bob Biswas First Look Abhishek Bachchan is unrecognisable in these viral pictures: सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। वह कोलकाता में 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके फर्स्ट लुक ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि अभिषेक को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

साल 2012 में रिलीज विद्या बालन की फिल्म कहानी में 'बॉब बिस्वास' के किरदार हर किसी को दीवाना बना दिया। 'नमोस्कार, एक मिनट' कहकर जान लेने वाले सीरियल किलर 'बॉब बिस्वास' की कहानी अब पर्दे पर नजर आने वाली है। कोलकाता में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और अभिषेक बच्चन इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें 'बॉब बिस्वास' बने अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक चौंकाने वाला है। वह पहचान में नहीं आ रहे हैं और यही कारण है कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
चित्रांगदा सिंह भी कोलकाता पहुंचीं

कोलकाता में थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिस्वास’ की शूटिंग 9 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसमें थ्रिल तो होगा ही साथ ही ऐक्शन का भी तड़का लगेगा। अभिषेक बच्चन के साथ ही चित्रांगदा सिंह भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंच गई हैं।
सास्वत चटर्जी से हो रही है तुलना

'बॉब बिस्वास' का डायरेक्शन दीया अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं, जबकि फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्म के जिम्मे है। शाहरुख खान ने रेड चिलीज के बैनर तले 25 नवंबर 2019 को इस फिल्म की घोषणा की थी। तब हर किसी को यही लग रहा था कि बॉब बिस्वास का किरदार सास्वत चटर्जी से बेहतर कोई नहीं निभा सकता, लेकिन जिस तरह अभिषेक ने फिल्म के लिए अपना रूप बदला है, जिज्ञासा और उत्सुकता दोनों बढ़ गई है।
'बॉब बिस्वास' में विद्या करेंगी कैमियो

'कहानी' फिल्म का निर्माण सुजॉय घोष ने किया था। वह इस बार प्रोडक्शन का जिम्मा संभाल रह हैं, जबकि दीया अन्नपूर्णा घोष बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। समझा जाता है कि इस फिल्म में विद्या बालन का कैमियो रोल भी होगा।
लंबी-चौड़ी है फिल्म की स्टारकास्ट

'बॉब बिस्वास' में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह के अलावा अमर उपाध्याय, दीपराज राणा, गोपाल के. सिंह, टीना देसाई, पूरब कोहली, देव गिल और दीप्तिप्रिया रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जहां तक अभिषेक बच्चन की बात है तो वह अभी अपनी फिल्म 'लूडो' की सफलता का लुत्फ भी उठा रहे हैं। 12 नवंबर को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इसमें 'बिट्टू' के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया गया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33iMLSA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment